Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पंड्या मुझसे बेहतर खिलाड़ी : कपिल देव

हार्दिक पंड्या मुझसे बेहतर खिलाड़ी : कपिल देव

कपिल का मानना है कि हार्दिक उनसे भी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : September 27, 2017 17:11 IST
kapil dev with hardik pandya
kapil dev with hardik pandya

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आजकल अपने शानदार खेल के दमपर जमकर वाहवाही लूट रहे हैं और अब हार्दिक पंड्या के कदरदानों की फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी शामिल हो गए हैं। अपनी और पंड्या की तुलना पर कपिल ने पंड्या को खुद से बेहतर क्रिकेटर बताया है। कपिल का मानना है कि हार्दिक उनसे भी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है।

कपिल ने कहा 'हार्दिक पंड्या मुझसे बेहतर खिलाड़ी है। लेकिन उसे कड़ी मेहनत करनी होगी। अभी यह जल्‍दबाजी होगी। हमें उसपर बेकार का दबाव नहीं बनाना चाहिए। उनके पास एक महान खिलाड़ी बनने की प्रतिभा और क्षमता है।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सिरीज़ के शुरुआती 3 वनडे मैचों में पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है। पंड्या ने 3 मैचों में से 2 में मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है। वह मौजूदा सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पंड्या ने 3 मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए हैं और 2 अर्द्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने इस सिरीज़ में अब तक 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

वीडियो भी देखें:

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement