नई दिल्ली: बीसीसीआई ने भ्रष्टाचार मामले में फंसे महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को निलंबित कर दिया था। सलगांवकर बुधवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले एक निजी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर मैच से पहले पिच से छेड़छाड़ की बात कहते हुए पकड़े गए थे।
पांडुरंग ने 1971-72 से 1981-82 के बीच महाराष्ट्र के लिए 63 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने 26.10 की औसत से 214 विकेट लिए हैं। 1972 में सालगांवकर ने अनाधिकृत टेस्ट के लिए श्रीलंका का दौरा किया। पहले दो टेस्ट ड्रॉ होने के बाद तीसरे टेस्ट में सलगांवकर ने सात विकेट लिए।
अपने समय के सर्वश्रेष्ठ घरेलू गेंदबाजों में शुमार पांडुरंग सलगांवकर की पेस आगे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं टिक पाते थे। एक बार सुनील गावस्कर की उंगली में पांडुरंग की गेंद लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें तीन टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा था।
सलगांवकर बाद में महाराष्ट्र के रणजी टीम के चयनकर्ता भी रहे और वो पिच क्यूरेटर भी हैं।