Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पल्लेकेले वनेड: जानें धोनी ने भुवनेश्वर से क्या कहा कि मैच पलट गया

पल्लेकेले वनेड: जानें धोनी ने भुवनेश्वर से क्या कहा कि मैच पलट गया

231 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत अचानक 131 पर सात विकेट गवां बैठा और लगा कि अब हार तय है लेकिन तभी क्रीज़ पर खड़े धोनी ने नये बल्लेबाज़ भुवनेश्वर कुमार के पास गए और एक ऐसी टिप दी कि सारा नज़ारा ही बदल गया।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : August 25, 2017 13:22 IST
Bhuvi, Dhoni
Bhuvi, Dhoni

पल्लेकेले: 231 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत अचानक 131 पर सात विकेट गवां बैठा और लगा कि अब हार तय है लेकिन तभी क्रीज़ पर खड़े धोनी ने नये बल्लेबाज़ भुवनेश्वर कुमार के पास गए और एक ऐसी टिप दी कि सारा नज़ारा ही बदल गया।

महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को हार की कगार से निकालकर जीत दिलाने वाले भुवनेश्वर कुमार से जब उनकी शानदार पारी के राज़ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्रीज़ पर पहुंचने पर धोनी ने उनसे टेस्ट क्रिकेट की तरह पारी खेलने को कहा था। 

भुवनेश्वर ने 53 रन बनाये और धोनी के साथ आठवें विकेट की नाबाद साझोदारी में 100 रन जोड़े । भारत ने यह मैच तीन विकेट से जीता । 

भुवनेश्वर ने मैच के बाद कहा, जब मैं बल्लेबाजी के लिये उतरा तो धोनी ने मुझो टेस्ट क्रिकेट की तरह अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा। उन्होंने कहा कि दबाव नहीं लूं क्योंकि काफी ओवर बाकी है। हमें पता था कि आराम से खेलने पर लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होगा। 

खोने के लिए कुछ नहीं था

उन्होंने कहा, मुझे पता था कि उन हालात में खोने के लिये कुछ नहीं था क्योंकि हमारे सात विकेट पहले ही गिर चुके थे। मैं सोच रहा था कि जितना हो सके, एम एस की मदद करूं। मैने वही कोशिश भी की। 

श्रीलंका के आफ स्पिनर अकिला धनंजया ने 54 रन देकर छह विकेट लिये और भारतीय मध्यक्रम की धज्जियां उड़ा दी। इससे पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन ने आक्रामक शुरूआत की थी । 

चार विकेट गिरने से हम दबाव में आ गए

भुवनेश्वर ने कहा, यह हैरानी की बात थी क्योंकि शुरूआती साझोदारी बहुत अच्छी हुई थी। इसके बाद तीन चार विकेट गिर गए तो हम दबाव में आ गए। ड्रेसिंग रूम या एम एस धोनी की ओर से कोई संदेश नहीं था। उन्होंने कहा, उन्होंने सिर्फ यही कहा कि जितनी देर हो सके, क्रीज पर डटा रहूं। मैं भी यही चाहता था क्योंकि पूरे ओवर टिके रहने पर ही हम जीत सकते थे। 

धनंजय के ख़िलाफ़ रणनीति बनाई थी

यह पूछने पर कि उन्होंने धनंजया का सामना कैसे किया, भुवनेर ने कहा, मैने उसके खिलाफ रणनीति बनाई थी। उन्होंने कहा, वह आफ स्पिनर है लेकिन लेग स्पिन और गुगली डाल रहा था जो हैरानी की बात थी। मैं उसकी खराब गेंदों का इंतजार कर रहा था। बाहर जाती गेंदों से मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। उसने सारे विकेट गुगली पर लिये लिहाजा मेरी रणनीति उसकी इनकमिंग गेंदों को बखूबी खेलने की थी। शुरूआत में दिक्कत आई लेकिन बाद में ठीक हो गया। 

धोनी और उनकी विकेटों के बीच दौड़ भी बेहतरीन थी। दोनों को एक एक जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। भुवनेश्वर ने कहा, हमें कुछ अलग नहीं करना था। हमने एक दो रन लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा। हम कुछ खास करने की कोशिश में नहीं थे। हमने स्वाभाविक खेल दिखाया। 

उन्होंने कहा, यह बिल्कुल् टेस्ट मैच जैसी स्थिति थी। मैं संजय बांगड़ को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने टेस्ट श्रृंखला में मुझ पर काफी मेहनत की। मैं इस तरह के हालात से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement