नई दिल्ली| पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते श्रीलंका में फंस गए थे जिन्हें स्वदेश लौटने के लिए यातायात सुविधा मुहैया कराई गई। कुछ खिलाड़ी मंगलवार सुबह स्वदेश पहुंच गए जबकि बाकी खिलाड़ी भी जल्दी पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।
इस मामले से संबंध रखने वाले सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि खिलाड़ी कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के संपर्क में थे और उन्हें स्वदेश पहुंचाने के लिए यातायात संबंधी सुविधाएं दे दी गई हैं ताकि वो सुरक्षित तरीके से पहुंच सकें।
सूत्र ने कहा, "खिलाड़ी सीधे कोलंबो स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में थे। कुछ खिलाड़ी सुबह कराची पहुंच चुके हैं जबकि बचे हुए खिलाड़ी दूसरे बैच में जाएंगे।"
ये भी पढ़ें : उमर अकमल पर 3 साल का बैन लगने के बाद भाई कामरान ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में विभागों की टीमों के टूर्नामेंट को खत्म कर दिया है जिसके कारण खिलाड़ी अवसर की तलाश में देश से बाहर खेलने जाते हैं और श्रीलंका उनके लिए पहला स्थान होता है।