Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2019 में इस डर के साथ खेल रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी, पूर्व चयनकर्ता ने दिया बयान

विश्व कप 2019 में इस डर के साथ खेल रहे थे पाकिस्तानी खिलाड़ी, पूर्व चयनकर्ता ने दिया बयान

इंजमाम ने कहा कि खिलाड़ियों को डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जायेगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।

Reported by: Bhasha
Published on: July 03, 2020 11:36 IST
Pakistani players playing with this fear in World Cup 2019, former selector gave statement- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistani players playing with this fear in World Cup 2019, former selector gave statement

कराची। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिये था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिये जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें। 

उन्होंने कहा,‘‘पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जायेगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।’’ 

इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा,‘‘सरफराज ने पाकिस्तान के लिये कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। वह अच्छा कप्तान बन रहा था लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुका था, उसे पद से हटा दिया गया।’’ 

ये भी पढ़ें - बाबर आजम का बड़ा बयान, कहा विराट कोहली नहीं इन लेजेंड खिलाड़ियों से करें मेरी तुलना

इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिसबाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया। 

इंजमाम ने कहा,‘‘सरफराज ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया। उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिये था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।’’

उल्लेखनीय है, वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान ने 9 में से 5 मैच जीते थे वहीं उनका एक मैच ड्रॉ भी रहा था। पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी जिसकी वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान को DLS मैथड की मदद से 89 रनों से मात दी थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement