न्यूजीलैंड टीम द्वारा अचानक दौरा रद्द करने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। मुकाबला शुरू होने से कुछ ही देर पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मेहमान टीम ने इस दौरे को रद्द करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस फैसले से पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी नराज है और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने लिखा "कमाल का दिन है। फैन्स और खिलाड़ियों से मैं माफी मांगना चाहूंगा। सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरे से बाहर निकलना बहुत निराशाजनक है। खासकर जब इसे साझा नहीं किया जाता है! NZ किस दुनिया में रह रहा है? NZ हमें ICC में सुनेगा।"
वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने लिखा "श्रृंखला के अचानक स्थगित होने से बेहद निराशा हुई, जो लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के लिए मुस्कान वापस ला सकता था। मुझे अपनी सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है। वे हमारे गौरव हैं और हमेशा रहेंगे! पाकिस्तान जिंदाबाद!"
IPL 2021 का पूरा शेड्यूल, मैच टाइम टेबल, वेन्यू, प्वॉइंट टेबल और जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तो न्यूजीलैंड टीम के इस फैसले को पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या बताई। देखें शोएब अख्तर समेत पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अन्य ट्वीट-