पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुल ने पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं। 36 साल के उमर गुल ने अपने संन्यास का ऐलान घरेलू टूर्नामेंट नेशनल कप में अपनी टीम बलूचिस्तान के हारने के बाद ट्विटर पर किया। इस मैच के बाद गुल की आंखों में आंसू भी दिखाई दिए।
गुल ने ट्विटर पर अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा "मेरे लिए मेरे क्लब, शहर और देश का हर लेवल पर नेतृत्व करना गर्व की बात है। मैंने क्रिकेट का काफी आनंद लिया जिसकी बदौलत मैंने मेहनत करना, इज्जत देना सीखा। इस सफर में मैं कई लोगों से मिला जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया। मैं उन सबका और अपने टीम मेट्स का आज तहे दिल से शुक्रियाअदा करना चाहता हूं।"
ये भी पढ़ें - KXIP के खिलाफ मैच से पहले डी विलियर्स को नहीं बताया गया था कि वह नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे
उन्होंने आगे अपने फैन्स के लिए लिखा "मेरे लिए वो सबसे बड़े प्रेरणा थे। खासकर उस दौरान जब मेरे लिए सफर उतना अच्छा नहीं था। अंत में मैं अपने परिवार का शुक्रियाअदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे करियर के हर मोड़ पर मेरा साथ दिया और मेरे सपने को चेज़ करने में मेरी मदद की।"
ये भी पढ़ें - क्या कप्तान बनने के बाद इयोन मोर्गन देंगे कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका? खुद दिया ये जवाब
अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान गुल ने पाकिस्तान के लिए कुल 427 विकेट हासिल किए।
2003 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले उमर गुल पाकिस्तान की 2009 टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। उस साल पाकिस्तान ने श्रीलंका को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। पाकिस्तान की इस जीत में गुल ने अहम भूमिका निभाई थी। वह 13 विकेटों के साथ पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।