नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल के मौत की खबरें इतनी तेजी से वायरल हुई कि बिना पूरे सच जाने ही लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। लोगों ने इस खबर को सच मानकर 'RIP AKMAL' लिखकर रिट्वीट करना शुरू कर दिया।
दरअसल मंगलवार को पाकिस्तान में उमर अकमल से मिलती -जुलती शक्ल वाले किसी इंसान को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था। जिसके बाद लोगों ने अकमल के नाम से उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी शुरु कर दी। सोशल मीडिया पर अपनी मौत की अफवाह को बढ़ता देख उमर अकमल ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अकमल ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है, उन्हें कुछ नहीं हुआ है। यह महज एक अफवाह है। इस पर विश्वास ना करें।
उमर ने कहा, ‘मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और 29 नवंबर को नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा।’ उमर अकमल को रावलपिंडी में लाहौर व्हाइट्स की तरफ से सेमीफाइनल में फैसलाबाद का सामना करना है।