कराची। पाकिस्तान सरकार द्वारा आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगाये जाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमी इस टी20 लीग के मैचों को देखने के विकल्प सोशल मीडिया पर तलाश रहे हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 2008 में पहले सत्र के बाद से आईपीएल खेलने नहीं बुलाया गया है लेकिन यहां यह लीग काफी लोकप्रिय है ।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच आये राजनयिक तनाव के कारण पाकिस्तान सरकार ने देश में टीवी पर भारतीय कार्यक्रमों के प्रसारण और सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
पुलवामा में हुए हमले के बाद भारतीय कंपनियों ने पाकिस्तान में होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण भारत में बैन कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका बदला लेने के लिए इस बार आईपीएल का प्रसारण पाकिस्तान में बैन किया है।
यह फैसला पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद अहमद ने लिया। फवाद अहमद ने पाकिस्तान के इस न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा 'पीएसएल के दौरान, जिस तरह भारतीय कंपनियों और भारत सरकार ने पाक क्रिकेट के साथ व्यवहार किया, उसके बाद हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि पाकिस्तान में आईपीएल का प्रसारण किया जाए।'
इसके आगे उन्होंने कहा 'हमने कोशिश की थी कि राजनीति और क्रिकेट को अलग रखा जाए, लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर्मी कैप पहन कर मैच खेला। इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुझे लगता है कि यदि आईपीएल पाकिस्तान में प्रसारित नहीं होगा तो यह आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा नुक्सान होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हम सुपर पावर है।''
(With PTI inputs)