Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चोरी की वजह से पाक में पड़ा वनडे सीरीज़ की टिकटों का अकाल

चोरी की वजह से पाक में पड़ा वनडे सीरीज़ की टिकटों का अकाल

कराची: पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छह साल बाद लौटा है लेकिन अभी भी पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स परेशानी में चल रहे हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरू

PTI
Updated on: May 26, 2015 13:47 IST
पाक-जिम्बाब्वे वनडे...- India TV Hindi
पाक-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज़ की टिकटें चोरी, फैन्स लाचार

कराची: पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छह साल बाद लौटा है लेकिन अभी भी पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स परेशानी में चल रहे हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स को जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के टिकट हासिल करने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

दो टी-20 मैचों के सभी टिकट बिकने के बाद पाकिस्तानी फैन्स वनडे मैचों के लिए टिकटों की कमी की शिकायत कर रहे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पिछले हफ्ते ही बोर्ड के ऑफिस से लगभग 600 टिकट चोरी होने के मामले में एक कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।

हालांकि पीसीबी के मुताबिक एक जानी-मानी बेकरी फ्रेंचाइजी के आउटलेट पर टिकटें उपलब्ध हैं। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, “हम जानने की कोशिश कर रहे हैं कि टिकटों की कमी है या नहीं और अगर है तो क्यों।”

टी-20 प्लेयर्स का पूल तैयार करना चाहता है पाक

वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद को विश्वास है कि नए टैलेंट के सामने आने से टी-20 की विशेषज्ञ टीम तैयार की जा सकती है, जिससे भविष्य में फायदा मिलेगा।

इस पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ ने कहा, “हां, हम खिलाड़ियों का पूल तैयार करने पर गौर कर रहे हैं। हमने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए कुछ खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।”

रशीद के मुताबिक टी-20 की विशेषज्ञ टीम तैयार करने के लिए ही कुछ खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया।  उन्होंने कहा, “हम युवा और अनुभव का मेल चाहते हैं। हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो मैदान पर चपल हों और बल्लेबाज़ी-गेंदबाज़ी कर सकते हों। ऐसे खिलाड़ी जो टी-20 फॉर्मेट की ज़रूरतों को समझते हों।”

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement