पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान की टीम लगातार इतिहास रच रही है और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। सीरीज पहले ही जीत चुकी पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे मैच में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़े और विश्व रिकॉर्ड बना डाला। दोनों खिलाड़ियों ने उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के (286) के रिकॉर्ड को तोड़ा।
ओपनिंग में उतरे इमाम उल हक और फखर जमान ने आते ही तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। दोनों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ हल्ला बोल दिया और तेजी से रन बनाने लगे। देखते ही देखते दोनों ने पहले अपने अर्धशतक और फिर शतक भी लगा दिया। दोनों जिस तरह से बल्लेबादजी कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि जिम्बाब्वे के गेंदबाज उन्हें आउट ही नहीं कर सकेंगे। दोनों जिस तरह से खेल रहे थे उससे जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के होश उड़े हुए थे।
दोनों की साझेदारी लगातार बढ़ रही थी और दोनों रनों का अंबार लगाते नजर आ रहे थे। इस बीच दोनों ने पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़कर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले किसी भी ओपनर बल्लेबाजों के नाम पहले विकेट के लिए 300 रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड नहीं था। इन दोनों बल्लेबाजों ने 300 रन जोड़कर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान का पहला विकेट 304 रन पर गिरा और पहले विकेट के रूप में इमाम-उल-हर (113) रन बनाकर आउट हुए। साफ है कि पाकिस्तान की टीम इस समय बेहद शानदार फॉर्म में है।