Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 153 रन पर समेटा, पाकिस्तान के भी 2 विकेट गिरे

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 153 रन पर समेटा, पाकिस्तान के भी 2 विकेट गिरे

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने मेहमानों की पहली पारी सिर्फ 153 रनों पर समेट दी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 16, 2018 22:03 IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan Cricket Team

तेज और स्पिन गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 153 रन पर समेट दी। पाकिस्तान की शुरुआत भी हालांकि अच्छी नहीं रही और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 59 रन पर 2 विकेट है। इस तरह से वो अब न्यूजीलैंड के स्कोर से केवल 94 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय हैरिस सोहेल 22 और अजहर अली दस रन पर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन विलियमसन (63) को छोड़कर उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया। 

Highlights

  • पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की पहली पारी 153 पर समेटी
  • पाकिस्तान टीम की भी बेहद खराब शुरुआत
  • कीवी टीम ने पाकिस्तान के 2 विकेट गिराए

विलियमसन के बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर हेनरी निकोल्स (28) ने बनाया। पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर यासिर शाह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 54 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद अब्बास, हसन अली और हैरिस सोहेल ने दो-दो विकेट हासिल किए। पाकिस्तान ने इसके बाद सतर्क शुरुआत की। कोलिन डि ग्रैंडहोम ने इमाम उल हक (छह) को विलियमसन के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। 

इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने अगले ओवर में मोहम्मद हफीज (20) को आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। इस बार भी विलियमसन ने ही कैच लपका। दो विकेट गिर जाने के बाद अजहर और सोहेल ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement