Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs BAN, WC 2019 हाइलाइट्स: इमाम के शतक के बाद शाहीन अफरीदी (6/35) के 5 विकेट हॉल की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से दी मात

PAK vs BAN, WC 2019 हाइलाइट्स: इमाम के शतक के बाद शाहीन अफरीदी (6/35) के 5 विकेट हॉल की मदद से पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से दी मात

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश लाइव मैच स्कोर, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश लॉर्ड्स लंदन क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 05, 2019 22:53 IST
 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश क्रिकेट स्कोर टुडे, लॉर्ड्स लंदन
Image Source : GETTY IMAGES  पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश क्रिकेट स्कोर टुडे, लॉर्ड्स लंदन क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट

पाकिस्तान ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई। 

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए। लिटन दास ने 32 और महमुदुल्लाह ने 29 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने छह विकेट लिए। यह पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा विश्व कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

इससे पहले, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया। इमाम ने 100 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 100 रन बनाए। बाबर ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली। मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए पांच विकेट लिए। मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। 

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश हाइलाइट्स 

PAK 315/9 (50.0)

BAN 221-all out (44.1)

10:37 PM 45वें ओवर की पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी ने मुस्ताफिजुर को किया बोल्ड और इस तरह पाकिस्तान ने 94 रनों से जीता मुकाबला। अफरीदी ने लिया अपना पहला 5 विकेट हॉल।

10:25 PM 43वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी को इस बार मुर्तजा ने लगाया छक्का।

10:24 PM 42वां ओवर लेकर आए शादाब की चौथी गेंद पर मुर्तजा ने सामने की तरफ लगाया लंबा छक्का।

10:19 PM तीसरी गेंद पर महमूद्दुल्लाह को बोल्ड कर अफरीदी ने पूरे किए अपने पांच विकेट।

10:16 PM 41वां ओवर लेकर आए अफरीदी ने दिलाई पाकिस्तान को एक और सफलता, सैफुद्दीन गोल्डन डक पर आउट। अफरीदी की यह चौथी विकेट है।

9:27 PM 31वें ओवर से आए 7 रन। इस ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार पहुंचा और साथ ही शाकिब के इस वर्ल्ड कप में 600 रन भी पूरे हुए।

9:16 PM गेंदबाजी में बदलाव से पाकिस्तान को मिला फायदा, 29वें ओवर की पहली ही गेंद पर अफरीदी ने लिटन दास को 32 के निजी स्कोर पर किया आउट।

9:05 PM 26वां ओवर लेकर आए शादाब की दूसरी गेंद पर शाकिब ने शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए बटोरे चार रन और अगली ही गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने इस विश्वकप में अपना 5वां अर्धशतक जड़ा।

8:58 PM 23वें ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब ने थर्ड मैन पर लगाया चौका और इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचा।

8:51 PM 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने इमाद वसीम को लगाया चौका। काफी देर बाद बांग्लादेश के लिए यह बाउंड्री आई है।

8:35 PM 18वां ओवर लेकर आए वहाब ने दूसरी ही गेंद पर मुश्फिकुर को किया बोल्ड, पाकिस्तान के हाथ लगी तीसरी सफलता। बल्लेबाजी करने आए लिटन दास।

8:21 PM चौका! शाकिब अल हसन थोड़ी देर से खामोश थे लेकिन इस बार उन्होंने ऑफसाइड पर क्या खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव लगाई। बेहतरीन चौका। 

8:18 PM चौका! गेंदबाजी के लिए आए वहाब रियाज को रहीम ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। 

8:11 PM चौका! मुश्फिकुर रहमान आए हैं बल्लेबाजी के लिए और क्या खूबसूरत स्वीप शॉट खेलकर चौक बटोरा। 

8:05 PM आउट! 48 के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, तमीम इकबाल 21 गेंदों में 8 रन बनाकर बोल्ड। शाहीन शाह अफरीदी ने किया बोल्ड।

7:51 PM चौका! शाकिब अल हसन कमाल की फॉर्म में हैं इसका अंदाजा उनके शॉट देखकर लगाया जा सकता है। आमिर को जड़ा एक बेहतरीन चौका।

7:45 PM आउट! मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान को दिलाई पहली सफलता, सौम्या सरकार 22 रन बनाकर आउट। फखर जमान ने लपका एक बेहतरीन कैच।

7:42 PM चौका! सौम्या सरकार के बल्ले से निकला एक बेहद ही शानदार चौका। 

7:26 PM चौका! सौम्या सरकार के बल्ले से निकला चौका। इसी चौके के बाद उन्होंने एक रन लिया और इसी रन के साथ पाकिस्तान वर्ल्ड कप से आधिकारिक रूप से बाहर हो गई है। इसका मतलब ये हुआ कि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

7:26 PM हफीज ने पहला ओवर मेडन कराया। 

7:24 PM 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश, तमीम इकबाल और सौम्या सरकार क्रीज पर। पहला ओवर मोहम्मद हफीज करा रहे हैं। 

6:54 PM पारी की आखिरी गेंद पर सरफराज ने लिया एक रन और इसी के साथ पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने रका 316 रन का लक्ष्य।

6:48 PM आउट! ओवर की चौथी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 43 के निजी स्कोर पर आउट हुए इमाद।

6:47 PM चौका! पारी का आखिरी ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर की दूसरी ही गेंद पर इमाद ने लगाया एक और चौका। इमाद अब 24 गेंदों पर 43 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

6:43 PM बैक टू बैक चौके लगाते हुए इमाद वसीम, 49वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर जड़ दिए लगातार दो चौके। इसी के साथ पाकिस्तान का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है।

6:37 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर आमिर ने शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए बटोरे चार रन और खोला अपना खाता।

6:36 PM 48वां ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर ने पहली ही गेंद पर शादाब को 1 के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड आउट किया। पाकिस्तान को लगा 7वां झटका।

6:31 PM आउट! ओवर की पांचवी गेंद पर सैफुद्दीन ने कमाल की यॉर्कर गेंद पर वहाब को 2 के निजी स्कोर पर किया बोल्ड, शादाब बल्लेबाजी करने आए।

6:28 PM छक्का! 47वां ओवर लेकर आए सैफुद्दीन की तीसरी गेंद पर इमाद ने जड़ा इस पारी का पहला छक्का। ये छक्का 83 मीटर का था।

6:22 PM 46वें ओवर की पहली गेंद पर बांग्लादेश की सधारण फील्डिंग की वजह से इमाद वसीम को मिले चार रन और अगली ही गेंद पर इमाद ने स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ दिया एक और चौका। इमाद अब 17 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

6:20 PM चोट के कारण मैदान से बाहर जातेहुए कप्तान सरफराज अहमद, अब बल्लेबाजी करने मैदान पर आए वहाब रियाज।

6:18 PM चौका! 45वें ओवर की पांचवी गेंद पर इमाद वसीब ने प्वॉइंट के ऊपर से लगाया शानदार चौका।

6:00 PM 43वां ओवर लेकर आए मेहदी हसन की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए मोहम्मद हफीज हुए आउट, बनाए 27 रन। इमाद वसीम बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर आ चुके हैं।

5:56 PM आउट! शतक बनाकर हिट विकेट के रूप में आउट हुए इमाम उल हक, 246 के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा। काफी पीछे आ गए थे इमाम और विकेट से अपना पैर मारकर हिट विकेट हो गए। 

5:53 PM शतक! इमाम उल हक ने 99 गेंदों में जड़ा वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक, लगाए 7 चौके। इमाम पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। ये उनका 7वां वनडे शतक है। 

5:48 PM इमाम उल हक अपने शतक से एक रन दूर हैं। 

5:47 PM चौका हफीज के बल्ले से निकले लगातार दो चौके। 

5:47 PM चौका! मोहम्मद हफीज का बढ़िया पिकअप और शाबिक अहल हसन को जड़ा चौका।

5:40 PM चौका! इमाम के बल्ले से निकला चौका। इसी चौके के साथ इमाम 92* पर पहुंच गए हैं।

5:36 PM चौका! इमाम उल हक ने मिड ऑफ के ऊपर से जड़ा चौका। मशरफे मुर्जता को जड़ा चौका।

5:29 PM चौका! हफीज के बल्ले से निकला पहला चौका। इसी चौके के साथ पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार हो गया। 

5:16 PM चौका! सैफुद्दीन की गेंद पर इमाम ने जड़ा चौका। बाबर के जाने के बाद इमाम के ऊपर रन गति को तेजी से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है। 

5:10 PM आउट! शतक से चूके बाबर आजम 96 रन बनाकर आउट, 180 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैफुद्दीन ने झटका विकेट। बाबर ने रिव्यू तो लिया लेकिन पाकिस्तान को अपना रिव्यू गंवाना पड़ा।

5:07 PM चौका! एक के बाद एक बाबर आजम के बल्ले से निकला दूसरा चौका। बाबर आजम 96*

5:06 PM चौका! बाबर आजम इसी चौके के साथ 92 पर पहुंच गए हैं। 

5:00 PM चौका! बाबर ने मुस्तफिजुर को जड़ा तीसरा चौक। इस ओवर से 15 रन आए। 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 163/1

4:59 PM चौका! 30वें ओवर में बाबर आजम ने जड़ा एक और पुल शॉट और बटोरा चौका। 

4:57 PM चौका! एक बार फिर से बाबर आजम अपनी क्लास दिखाते हुए। एक के बाद एक मुस्तफिजुर को शानदार कवर ड्राइव लगा रहे हैं। 

4:49 PM चौका! बाबर आजम को दो जीवनदान मिले हैं लेकिन अब उनका पूरा लाभ उठाते हुए शानदार पारी खेल रहे हैं। मुस्तफिजुर डीप मिड विकेट पर चौका जड़ा।

4:44 PM फिफ्टी! बाबर आजम के इमाम उल हक ने जड़ा 7वां वनडे अर्धशतक, विकेट की तलाश में बांग्लादेश। इमाम ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 

4:41 PM चौका! कदमों का इस्तेमाल करके बाबर ने एक खूबसूरत चौका जड़ा। बाबर क्लासिक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

4:40 PM चौका! इमाम ने मुस्तफिजुर को डीप मिड विकेट पर जड़ा चौका। 

4:36 PM 25 ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश को विकेट की तलाश है। 26वें ओवर में मुस्तफिजुर को अटैक पर लगाया है। पाकिस्तान का स्कोर 115/1

4:30 PM फिफ्टी! बाबर आजम ने 62 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार। 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 108/1

4:28 PM चौका! काफी देर बाद पाकिस्तान के लिए बाउंड्री आई। मोसाद्देक हुसैन को डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ा।

4:13 PM पिछले 7 ओवरों से पाकिस्तान के लिए कोई बाउंड्री नहीं आई है। जबकि पाकिस्तान को ये मैच बहुत बड़े अंतराल से जीतना है।

4:02 PM बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच 48 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

3:53 PM चौका! 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए शाकिब अल हसन आए। हालांकि पहली ही गेंद काफी वाइड करा दी और विकेट कीपर ने मिस कर दिया। जिससे बाई के चार और एक रन वाइड का यानी की पाकिस्तान को 5 रन मिले। 

3:39 PM पावर प्ले में पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 38 रन बनाए।  

3:39 PM चौका! बाबर आजम के बल्ले से निकला एक बेहतरीन चौका। स्वीपर कवर पर मुस्तफिजुर को जड़ा चौका।

3:36 PM गेंदबाजी में बदलाव! अब मुस्तफिजुर रहमान आए हैं गेंदबाजी के लिए 10वें ओवर में।

3:29 PM चौका! बाबर आजम ने चौके के साथ खोला अपना खाता। बेहतरीन शॉट। 

3:27 PM आउट! सैफुद्दीन ने दिलाई बांग्लादेश को पहली सफलता, फखर जमान 13 रन बनाकर सस्ते में आउट, 23 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। कवर ड्राइव खेलना चाहते थे जमान लेकिन सीधा फील्डर के हाथों में कैच दे बैठे। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं बाबर आजम। 

3:22 PM चौका! इममा के बल्ले से निकरली एक खूबसूरत कवर ड्राइव। छठे ओवर से केवल 5 रन आए। 

3:15 PM चौका! इमाम उल हक के बल्ले से निकला पहला चौका। 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 16/0

3:15 PM पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे बहुत बड़े अंतराल से मैच जीतना होगा। लेकिन ओपनर्स काफी धीमा खेल रहे हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाजों से वो इंटेंट नजर नहीं आ रहा है। 

3:07 PM चौका! दूसरा ओवर लेकर आए सैफुद्दीन की चौथी गेंद पर पर फखर जमान ने मारा शानदार चौका। ओवर से आए 5 रन।

3:03PM स्पिन गेंदबाजी का फैसला सही साबित हुआ, मेहदी ने दिए सिर्फ 1 रन। 

3:00PM  पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान और इमाम उल हक मैदान में उतरे, बांग्लादेश की तरफ से पहला ओवर मेहदी हसन स्पिनर लेकर आए।

2:35PM अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अगर जाना है तो पहले खेलते हुए 350 रन बनाने होंगे जबकि 316 रनों से मैच जीतना होगा। वहीं अगर 400 बनाते हैं तो बांग्लादेश को 82 रन पर ऑल आउट करना होगा। 

पाकिस्तान प्लेयिंग 11- फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश प्लेयिंग 11- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (w), महमुदुल्लाह, लिटन दास, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहरीन हसन, मशरफे मुर्तजा (c), मुस्ताफिजुर रहमान।

2:30PM पाकिस्तान के कप्तान सरफराज की किस्मत चमकी टॉस जीतने पर चुनी बल्लेबाजी, अगर टॉस ना जीतते तो सेमीफाइनल से बाहर हो सकते थे।

30PM, टॉस भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर के 2:30PM बजे होगा।

दोनों टीमने इस प्रकार हैं:- 

पाकिस्तान- सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

बांग्लादेश- मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement