पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रवलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबानों ने नसीम शाह की हैट्रिक के दम पर बांग्लादेश पर शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए हैं। बांग्लादेश 86 रनों से पीछे है।
इसी हैट्रिक के साथ नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये है। नसीम 16 साल 359 दिन के हैं और इस तरह वह टेस्ट हैट्रिक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गये। उन्होंने बांग्लादेश के आलोक कपाली को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003 में यह उपलब्धि 19 साल की उम्र में हासिल की थी।
नसीम ने अपने सातवें ओवर की चौथी गेंद पर नजमुल हुसैन शांटो (38) को पगबाधा आउट किया, फिर अगली दो गेंद पर ताईजुल इस्लाम को पगबाधा और महमूदुल्लाह को कैच आउट कराया। उन्होंने 26 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिसके बाद वह कंधे की चोट के कारण मैदान से चले गये।
स्टंप तक कप्तान मोमिनुल हक 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे, उन्होंने और शांटो ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी निभायी थी। इससे पहले उन्होंने सैफ हुसैन (16) और तमीम इकबाल (34) के विकेट गंवा दिये थे। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 126 रन था जिससे उसे पारी की हार से बचने के लिये 86 रन की जरूरत है और दो दिन का खेल बाकी है।
नसीम पिछले साल पाकिस्तान के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सुर्खियों में आये थे, वह एक टेस्ट पारी में पांच विकेट झटकने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज और ओवरआल दूसरे गेंदबाज बने। पाकिस्तान ने सुबह तीन विकेट पर 342 रन से आगे खेलना शुरू किया और टीम पहली पारी में 445 रन पर सिमट गयी जिसमें बाबर आजम ने 143 और हारिस सोहेल ने 75 रन बनाये।