Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद अब्बास की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज की अपने नाम

मोहम्मद अब्बास की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज की अपने नाम

इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 19, 2018 15:53 IST
Pakistan beat Australia by 373 runs in 2nd Test- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan beat Australia by 373 runs in 2nd Test

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया और मुकाबले को 373 रनों से अपने नाम कर लिया। 538 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका और पूरी टीम महज 164 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 145 पर समेट दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 400/9 का स्कोर कर पारी घोषित कर दी। Also Read: मोहम्मद अब्बास में डेल स्टेन को नजर आ रहा है टेस्ट का नंबर-1 गेंदबाज

Highlights

  • दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 373 रन से हराया
  • इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 1-0 से जीती
  • मोहम्मद अब्बास को मैन ऑफ द मैच और सीरीज मिली

इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 538 रन बनाने थे। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज खासकर मोहम्मद अब्बास ने जबरदस्त गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़कर रख दी। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट शॉन मार्श (4) के रूप में 10 रन के कुल योग पर गिर गया।

इसके बाद ट्रेविस हेड ने एरन फिंच के साथ मिलकर पारी को संवारा और दोनों ने स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। जब लगने लगा कि दोनों बड़ी पारी खेल सकते हैं, तभी अब्बास ने पहले हेड (36) और फिर फिंच (31) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर पहुंचा दिया। अब्बास की खतरनाक गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (0) को बोल्ड कर अपनी टीम की जीत तय कर दी।

ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरते रहे और मोहम्मद अब्बास ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी 5 विकेट हासिल किए। आपको बता दें कि अब्बास के अलावा यासिर शाह ने (3) और एक विकेट मीर हमजा को मिला। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के ड्रॉ के गम को भी बुला दिया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement