Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट Day 2: आस्ट्रेलिया 145 रन पर ढेर, पाकिस्तान ने बनायी 281 रन की बढ़त

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट Day 2: आस्ट्रेलिया 145 रन पर ढेर, पाकिस्तान ने बनायी 281 रन की बढ़त

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट Day 2, क्रिकेट स्कोर लाइव अपडेट्स इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

Written by: Manoj Shukla
Updated on: October 17, 2018 23:14 IST
Pakistan Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan Team

 

अबुधाबी। पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां सस्ते में समेटने के बाद दूसरे दिन स्टंप तक 281 रन की बढ़त हासिल कर ली। अब्बास ने 33 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि स्पिनर बिलाल आसिफ ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जिससे पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 145 रन पर आउट करके 137 रन की बढ़त हासिल की। दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 144 रन बना लिये थे जिससे उसकी बढ़त 281 रन की हो गयी है। अजहर अली 54 और हैरिस सोहेल 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। अजहर का इस श्रृंखला में यह पहला अर्धशतक है। 

Pakistan vs Australia, 2nd Test- Live Cricket Score updates

12:32 IST 21वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्श ने एक और बेहतरीन शॉट खेला और गेंद ने स्वीपर कवर बाउंड्री का सफर तय किया

12:28 IST 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिचेल मार्श ने गेंद को कट किया और प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर भेजकर अपना पहला चौका जड़ा

12:20 IST 19वें ओवर की पहली गेंद पर फिर से मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान को विकेट दिलाया। ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा और चारों अब तक अब्बास ने ही लिए हैं। अब्बास ने हेड को दूसरी स्लिप में शफीक के हाथों कैच आउट करा अपनी टीम को चौथी सफलता दिला दी

12:15 IST 17वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड विकेट बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए खेल दिया, इस शॉट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पचास रन भी पूरे हुए

12:09 IST गेंदबाजी में पहला बदलाव, यासिर शाह को गेंदबाजी में लाया गया है, शाह ने पहला ओवर मेडन फेंका

12:04 IST 15वें ओवर की चौथी गेंद पर एरन फिंच के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की हल्की अपील, लेकिन गेंद की ऊंचाई ज्यादा थी और अंपायर ने भी अपील को ठुकराया

11:55 IST शॉन मार्श लंबे समय से फ्लॉप हो रहे हैं

11:48 IST 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दिन की पहली और कुल तीसरी सफलता मिल गई, मोहम्मद अब्बास ने मार्श को स्लिप में हैरिस सोहेल के हाथों कैच आउट कराया। अब्बास की गेंद का मार्श के पास कोई जवाब नहीं था, गेंद स्टंप्स की लाइन से थोड़ी बाहर की तरफ निकली और मार्श ने गेंद से छेड़खानी करने की कोशिश की। गेंद ने मार्श के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और पहली स्लिप में खड़े सोहेल ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

11:42 IST 11वें ओवर की चौथी गेंद पर फिंच का एक और करारा ड्राइव और गेंद इस बार कवर और प्वॉइंट के बीच से चार रनों के लिए चली गई, फिंच आज क्रीज से काफी आगे निकलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं

11:41 IST 11वें ओवर की दूसरी गेंद को हमजा ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट रखा था, मार्श गेंद को कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप्स के बिल्कुल पास से फाइनल लेग पर चली गई, जब तक गेंद को फील्ड किया जाता, दोनों बल्लेबाजों ने 3 रन लिए, बाल-बाल बचे मार्श

11:36 IST फिंच बेहतरीन लय में दिख रहे हैं, दूसरी गेंद पर उन्होंने खूबसूरत शॉट खेला और गेंद को एक्स्ट्रा कवर के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया

11:35 IST पहले दिन दो विकेट लेने वाले मोहम्मद अब्बाद दूसरे दिन के खेल का दूसरा ओवर फेंकते हुए

11:31 IST पारी के 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच ने अपने हाथ खोले और गेंद ने मिड ऑफ बाउंड्री का सफर तय किया

11:29 IST ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले दिन का नाबाद बल्लेबाज एरन फिंच और नये बल्लेबाज शॉन मार्श मोर्चा संभालते हुए, मीर हमजा दूसरे दिन गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं

11:17 IST पाकिस्तान के गेंदबाजों का इरादा ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटने का होगा

10:43 IST अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे एरन फिंच पर आज बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी, पहले टेस्ट में उन्होंने अर्दशतक लगाया था लेकिन आज उनसे शतक की उम्मीद होगी

10:22 IST मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपना दम दिखाना होगा

09:57 IST पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी भी 262 रन पीछे है

09:54 IST पहले दिन पाकिस्तान की पहली पारी 282 रनों पर सिमट गई थी और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के भी 2 विकेट गिर गए थे।

09:50 IST आज का दिन दोनों देशों के लिए बेहद अहम है

इसस पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मिचेल स्टार्क ने मोहम्मद हफीज (4) को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। फखर जमान (94) और अजहर अली (15) ने टीम का स्कोर 57 रनों तक पहुंचा दिया था। 

इसी स्कोर पर लॉयन ने छह गेंदों के अंदर पाकिस्तान के चार विकेट लेकर मेजबान टीम को संकट में डाल दिया। लायन ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अली को और आखिरी गेंद पर हैरिश सोहेल (0) को आउट किया। 21वां ओवर मेडन गया। लायन ने 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर असद शफीक (0) और एक गेंद बाद बाबर आजम (0) को आउट कर पाकिस्तान को बेहद परेशानी में पहुंचा दिया। 

कप्तान सरफराज (94) और फखर ने टीम को संभाला और स्कोर 204 तक पहुंचाया। यहां मार्नस ने फखर को शतक पूरा करने से रोक दिया। उन्होंने अपनी पारी में 198 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए। मार्नस का अगला शिकार बिलाल आसीफ (12) बने और फिर इस लेग स्पिनर ने सरफराज को भी शतक से छह रन दूर आउट कर पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तानी कप्तान ने 129 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। यासिर शाह ने 28 और अब्बास ने 10 रन बनाए। मीर हमजा चार रनों पर नाबाद रहे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement