Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट Day 4 Highlights: पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 373 रन से जीता, सीरीज पर किया कब्जा

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट Day 4 Highlights: पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 373 रन से जीता, सीरीज पर किया कब्जा

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। चौथे दिन के खेल के लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी हिंदी के स्पोर्ट्स सेक्शन पर देखें।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 19, 2018 15:28 IST
Pakistan Team
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan Team

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दसूरे टेस्ट को पाक टीम ने 373 रन से अपने नाम कर लिया और इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज को 1-0 से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में महज 164 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में भी कंगारू टीम का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 164 पर ढेर कर दी। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में मोहम्मद अब्बास ने (5), यासिर शाह ने (3) और मीर हम्जा ने (1) विकेट हासिल किया। 

इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक एरॉन फिंच 24 और ट्रेविस हेड 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। शॉन मार्श (4) के रूप में आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया। वह अभी भी लक्ष्य से 491 रन पीछे है। आस्ट्रेलिया के पास लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरे दो दिन का समय है। ऐसे में उसके बल्लेबाजों को संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी। 

पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की थी। दूसरे दिन 54 रनों पर नाबाद लौटने वाले अजहर अली इस मैच में बेहद हास्यपद तरीके से रन आउट हुए। 141 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 64 रन बनाने वाले अजहर ने गेंद को र्थडमैन की तरफ खेला और उन्हें लगा की गेंद सीमारेखा के पार पहुंच गई है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। 

गलतफहमी में अली और अशद शफीक (44) विकेट के बीच खड़े खोकर चर्चा करने लगे इतने में मिशेल स्टार्क ने गेंद विकेटकीपर टिम पेन को दी जिन्होंने अजहर और शफीक की आंखों के सामने गिल्लियां उड़ा दी और अजहर को पवेलियन लौटने पड़ा। 

उनके जाने के बाद शफीक 235 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। यहां से बाबर आजम (99) और कप्तान सरफराज अहमद (81) ने छठे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान की बढ़त को और मजबूत कर दिया। 

बाबर हालांकि अपना शतक पूरा नहीं कर पाए क्योंकि एक रन पहले ही वह मिशेल मार्श की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए। बाबर ने अपनी पारी में 171 गेंदें खेलीं और छह चौके तथा तीन छक्के लगाए। 

वह 368 के कुल स्कोर पर आउट हुए। बिलाल आसिफ (15), यासिर शाह (4) को नाथन लॉयन ने अपना शिकार बनाया। 400 के कुल स्कोर पर सरफराज मार्नस लाबुस्चांजे का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 123 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। 

आस्ट्रेलिया के लिए लॉयन ने चार विकेट लिए। मार्नस को दो सफलताएं मिलीं। स्टार्क और मिशेल मार्श को एक-एक विकेट मिला। 

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 282 रन बनाए थे और आस्ट्रेलिया को 145 रनों पर ढेर कर दिया था। इस लिहाज से वह दूसरी पारी में 137 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement