Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: एरन फिंच के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ कुछ ऐसा कि ठहाकों से गूंज उठा पूरा हॉल

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: एरन फिंच के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ कुछ ऐसा कि ठहाकों से गूंज उठा पूरा हॉल

पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान मुकाबले में हावी नजर आ रहा है और टीम की कुल बढ़त 325 रनों की हो गई है। हालांकि तीसरे दिन के आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश जरूर की।

Written by: Manoj Shukla
Updated : October 10, 2018 11:21 IST
Aaron Finch
Image Source : GETTY IMAGES Aaron Finch

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहद ही मजेदार नजारा देखने को मिला। तीसरे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले एरन फिंच प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और अपना बयान देने लगे। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया जिससे पूरा हॉल हंसने पर मजबूर हो गया। दरअसल, फिंच जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और अपना बयान देना शुरू किया, वैसे ही किसी ने कहा कि लगता है कि कुछ टेक्निकल इश्यू है और उसे हम फिक्स (सही) करना पड़ेगा। दरअसल, वो टेक्निकल इश्यू ये था कि फिंच जब बयान दे रहे थे तो उस दौरान माइक बंद था। और इसके बाद फिंच और मीडियावालों के बीच बेहद मजेदार बातचीत हुई। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर क्या कुछ हुआ।

फिंच ने बयान देना शुरू किया: हम काफी सकारात्मक हैं कि हम मैच के दूसरे हाफ में अच्छा खेलेंगे और मैच में वापसी करेंगे।

माइक बंद था: इस दौरान हॉल में मौजूद पत्रकारों में से एक ने कहा कि हमें यहां कुछ पल के लिए रुकना होगा क्योंकि हमें कुछ टेक्निकल इश्यू का सामना करना पड़ रहा है। इसे हमें सही करना होगा।

एरन फिंच: क्या हो गया?

हॉल में मौजूद शख्स: माइक काम नहीं कर रहा...

एरन फिंच (हंसते हुए): माइक चालू करना भूल गए? जैसे ही फिंच ने ये शब्द बोला, वैसे ही हॉल में मौजूज हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा। इसके बाद जब माइक चालू हो गया तो फिंच ने कहा, 'ये इतना भी तकनीकी नहीं था।'

हॉल में मौजूद मीडियाकर्मी: लगता है कि माइक चालू करने वाला शख्स टी ब्रेक पर गया है। मीडियाकर्मी के इस बयान के फिंच समेत पूरा हॉल फिर से ठहाकों से गूंज उठा।

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान मुकाबले में हावी नजर आ रहा है और टीम की कुल बढ़त 325 रनों की हो गई है। हालांकि तीसरे दिन के आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश जरूर की। पाकिस्तान ने पहली पारी में 482 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया अच्छी शुरुआत के बावजूद 202 रनों पर सिमट गया था।    

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement