पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की तीन मैचों की वनडे सीरीज को श्रीलंका में ट्रान्सफर कर दिया गया है क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने देश में होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की मेजबानी के कारण इस सीरीज का मेजबान बनने पर अनिच्छा व्यक्त की है।
यूएई 19 सितंबर से 14 अक्टूबर तक अब निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के शेष मैचों की मेजबानी करेगा और ओमान के साथ अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी भी करेगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने वेबसाइट क्रिकबज के हवाले से कहा, "हां, हम श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की मेजबानी करेंगे।"
यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी और संभवत: 1 से 5 सितंबर के बीच हंबनटोटा में खेली जाएगी।
Tokyo Olympics 2020 : मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस के राउंड-3 में बनाई जगह
पाकिस्तान 27 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्टइंडीज का दौरा करेगा। वह कैरेबियन में पांच टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगा।