Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2019, PAK vs AFG मैच 37: रोमांचक मुकाबले में पाक ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से दी मात, इमाद ने खेली 49* रनों की मैच जिताऊ पारी

विश्व कप 2019, PAK vs AFG मैच 37: रोमांचक मुकाबले में पाक ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से दी मात, इमाद ने खेली 49* रनों की मैच जिताऊ पारी

आईसीसी विश्व कप-2019 के 36वें मैच में पाकिस्तान का सामना उसके पडोसी मुल्क अफगानिस्तान से हेडिंग्ले स्टेडियम, लीड्स में होना है। ऐसे में अगर पाकिस्तान को 1992 का इतिहास दोहराना है तो उसे अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ जीत ही चाहिए।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : June 29, 2019 22:31 IST
पाकिस्तान बनाम अफ़गानिस्तान लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, पाकिस्तान बनाम अफ़गानिस्तान हेडिंग्ल
Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तान बनाम अफ़गानिस्तान लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर, पाकिस्तान बनाम अफ़गानिस्तान हेडिंग्ले लीड्स क्रिकेट लाइव स्कोर अपडेट, वर्ल्ड कप से जुड़े लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.

नमस्कार स्वागत है आपका इंडिया टी. वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, आईसीसी विश्व कप-2019 के 36वें मैच में पाकिस्तान का सामना उसके पडोसी मुल्क अफगानिस्तान से हेडिंग्ले स्टेडियम, लीड्स में होना है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी। वहीं, अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है। अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और सभी में हार ही उसे नसीब हुई है। वह हालांकि अभी भी किसी भी टीम के लिए खतरा है। साथ ही उसमें दम है कि वह पाकिस्तान के रास्ते में रोड़ा बन जाए, जो वह बेशक करना चाहेगी।

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट 

AFG 227/9 (50.0)

PAK 230/7 (49.4)

10:24 PM चौका! आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर इमाद ने पाकिस्तान को तीन विकेट से जिताया मुकाबला खेली नाबाद 49 रन की धमाकेदार पारी।

10:18 PM राशिद के ओवर से आए 12 रन। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 6 रन की जरूरत।

10:16 PM छक्का! ओवर की दूसरी गेंद पर वहाब ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया छक्का। अब पाकिस्तान को 10 गेंदों पर 10 रन की जरूरत।

10:14 PM मुजीब की शानदार गेंदबाजी, ओवर से दिए मात्र दो ही रन। राशिद खान डालेंगे अगला ओवर।

10:11 PM चौका! आखिरी ओवरपिच गेंद पर वहाब ने कवर ड्राइव लगाते हुए बटोरे चार रन। पाकिस्तान को अब 18 गेंदों पर 18 रन की जरूरत।

10:08 PM चौथी गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में आउट हुए शादाब, बनाए 11 रन।

10:07 PM चौका! 47वां ओवर लेकर आए राशिद की तीसरी गेंद पर शादाब को मिले चार रन। मैच अफगानिस्तान के हाथों से फिसलता हुआ।

10:05 PM 46वें ओवर से आए 18 रन। इसी के साथ पाकिस्तान के 200 रन भी पूरे हुए। पाकिस्तान को अब 24 गेंदों पर 28 रन की जरूरत।

10:03 PM चौका! ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर इमाद ने जड़ा लगातार दो चौका। इस ओवर में अभी तक 16 रन आ चुके हैं।

9:59 PM चौका! 46वां ओवर लेकर आए गुलबदीन की पहली ही गेंद पर इमाद ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका।

9:57 PM 45वें ओवर से शहनवारी ने दिए मात्र दो ही रन। क्या गजब की गेंदबाजी की है इस पार्टटाइमर ने।

9:55 PM आखिरी 6 ओवर का खेल बचा है जिसमें पाकिस्तान को 48 रन की जरूरत है। क्रीज पर इमाद 22 रन के साथ शादाब 5 रन बनाकर मौजूद।

9:46 PM चौका! पारी का 42वां ओवर लेकर आए गुलबदीन की पांचवी गेंद पर इमाद वसीम ने सामने की तरफ लगाया चौका।

9:40 PM पाकिस्तान को आखिरी 60 गेंदों पर 71 रन की जरूरत है।

9:37 PM 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद, पाकिस्तान को लगा छठां झटका।

9:21 PM 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने हारिस को किया आउट। मैच अब 50-50 है।

9:02 PM पाकिस्तान को अब 120 गेंदों पर 104 रन की जरूरत। अगर अब यहां से अफगानिस्तान एक और विकेट निकाल लेता है मैच वो जीत सकता है।

8:59 PM पारी का 30वां ओवर लेकर आए मुजीब उर रहमान ने पहली ही गेंद पर हफीज को 19 के निजी स्कोर पर किया आउट। पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, क्रीज पर सरफराज बल्लेबाजी करने आए।

8:42 PM चौका! 25वें ओवर की पांचवी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में हफीज ने लगाया शानदार चौका। पाकिस्तान के लिए काफी देर बाद यह बाउंड्री आई है। क्रीज पर हफीज 15 रन के साथ हारिस 6 रन बनाकर मौजूद।

8:31 PM लगातार दो विकेट गिरने के बाद अब प्रेशर पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर आ गया है। क्रीज पर हफीज 13 गेंद 6 रन और हारिस 15 गेंदों पर 3 रन बनाकर मौजूद।

8:16 PM 18वां ओवर लेकर आए नबी ने इस बार सेट बल्लेबाज बाबर आजम को 45 के निजी स्कोर पर किया बोल्ड। पाकिस्तान की तीसरी विकेट गिरी।

8:09 PM 16वां ओवर लेकर आए नबी ने आखिरी गेंद पर रणनीति के तहत इमाम उल हर को 36 के निजी स्कोर पर किया आउट। अफगानिस्तान को मिली दूसरी सफलता।

8:05 PM 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 71 एक विकेट के नुकसान पर है। बाबर और इमाम क्रीज पर जम चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी 36-36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

7:48 PM 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर इमाम ने चुराए दो रन और इसी के साथ दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हुई।

7:32 PM छठे ओवर से आए सिर्फ 2 रन।

7:28 PM मुजीब ने अपने तीसरे ओवर में दिए 4 रन। 5 ओवर बाद पाक का स्कोर 1 विकेट पर 30 रन।

7:25 PM हामिद का दूसरा ओवर महंगा साबित हुआ। इस ओवर में उन्होंने लुटाए 9 रन।

7:22 PM मुजीब के दूसरे ओवर से आए 7 रन। 3 ओवर बाद पाकिस्तान 1 विकेट पर 17 रन।

7:20 PM 2 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 10 रन।

7:15 PM दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं हामिद हसन। वहीं, फखर जमां के पवेलियन लौटने के बाद बाबर आजम मैदान में आए हैं।

7:12 PM पाकिस्तान की पारी शुरू और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने पारी की दूसरी ही गेंद पर फखर जमां को एलबीडब्लू आउट कर दिया है।

6:40 PM आखिरी ओवर से आए 6 रन। इसी के साथ अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने रखा 228 रन का लक्ष्य।

6:37 PM पारी का आखिरी ओवर लेकर आए आमिर की चौथी गेंद पर मुजीब को थर्ड मैन की दिशा में मिले चार रन।

6:28 PM 48वां ओवर लेकर आए आमिर की पहली ही गेंद पर शिनवारी को फाइन लेग की दिशा में मिला चौका, लेकिन अगली पांच गेंदों पर आमिर ने वापसी करते हुए दिए मात्र तीन ही रन।

6:24 PM अपने स्पेल के आखिरी ओवर में अफरीदी ने राशिद खान को किया आउट। 10 ओवर में अफरीदी ने 47 रन देकर झटके 4 विकेट।

6:17 PM चौका! 46वें ओवर की पहली चार गेंदें डॉट करने के बाद राशिद ने जड़ दिया शानदार चौका।

6:14 PM शाहीन अफरीदी का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए 6 रन। इसी के साथ अफगानिस्तान का स्कोर 200 के पार पहुंचा।

6:10 PM  45वां ओवर लेकर आए शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद पर नजीबुल्ला ने प्वॉइंट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका और अगली ही गेंद पर आउट हुए। शाहीन को मिली तीसरी सफलता, नजीबुल्लाह 42 रन बनाकर हुए आउट।

6:07 PM आखिरी 6 ओवर का खेल बचा है। अफगानिस्तान को यहां से बड़े शॉट लगाने होंगे ताकि उनका स्कोर 230-40 के पास पहुंच सके।

5:46 PM इमाद वसीम के 38वें ओवर में नजीबुल्ला ने जड़े दो शानदार चौके। इस दौरान इमाद ने नजीबुल्ला से कुछ कहा, लेकिन नजीबुल्ला ने अपने बल्ले से जवाब देना बेहतर समझा।

5:42 PM 37वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए नबी मोहम्मद आमिर के हाथों कैच आउट हुए। नबी ने बनाए 16 रन।

5:28 PM 34वां ओवर लेकर आए आमिर की पांचवी गेंद पर इस बार नजीबुल्ला ने खोले अपने हाथ ओर जड़ दिया शानदार चौका और इसी के साथ अफगानिस्तान का स्कोर पहुंचा 150 के पार।

5:10 PM चौका! पारी का 30वां ओवर लेकर आए शाहीन अफरीदी की तीसरी गेंद पर नजीबुल्लाह ने स्क्वायर ऑफ द विकेट जड़ दिया शानदार चौका।

 5:08 PM 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 134/5। क्या यहां से अफगानिस्तान 250 के स्कोर तक पहुंच पाएगा?

 4:54 PM इमाद वसीम ने पाकिस्तान को दिलाई पांचवी सफलता, इकराम 24 रन बनाकर आउट।

4:46 PM शादाब खान ने 26वें ओवर में पाकिस्तान को दिलाई चौथी सफलता। असगर अफगान 42 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं। इस ओवर से आए सिर्फ 2 रन और मिली 1 सफलता।

4:44 PM 25 ओवर का खेल खत्म। अफगानिस्तान 3 विकेट पर 120 रन। असगर 42 और इकराम 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

4:41 PM शादाब खान का 1 और शानदार ओवर समाप्त। 24 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 117 रन।

4:34 PM 22वें ओवर से आए 4 रन। शादाब के 4 ओवर समाप्त।

4:31 PM वहाब रियाज ने अपने चौथे ओवर में दिए सिर्फ 3 रन। इसके साथ ही असगर अफगान और इकराम के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है।

4:27 PM 20 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 104 रन। असगर अफगान 35 रन और इकराम अली 13 रन पर खेल रहे हैं।

4:23 PM ओवर की पहली गेंद पर चौका खाने के बाद वहाब की शानदार वापसी। 19वें से आए 5 रन। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है।

4:19 PM शादाब खान का दूसरा ओवर और दूसरी ही गेंद पर असगर ने जड़ दिया चौका। अगली गेंद पर असगर अफगान ने छक्का लगा दिया है। शादाब के इस ओवर से आए 13 रन।

4:12 PM 17वें ओवर में आया सिर्फ 1 रन और अब समय है ड्रिंक्स ब्रैक का। अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 83 रन।

4:08 PM शादाब ने अपने पहले ओवर में दिए 5 रन। 16 ओवर बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 82 रन।

4:05 PM वहाब के पहले ओवर से आए 6 रन। अब शादाब 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं।

4:03 PM वहाब रियाज गेंदबाजी करने आए हैं। ये उनका पहला ओवर है।

3: 59 PM असगर ने इमाद को छक्का जड़ दिया है। इमाद ने 14वें ओवर में लुटाए 9 रन।

3: 57 PM 13वां ओवर समाप्त। हफीज ने अपने तीसरे ओवर में दिए 5 रन। रहमत के बाद असगर अफगान नए बल्लेबाज के तौर पर मैदान में आए हैं।

3: 55 PM इमाद वसीम ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दिलाई तीसरी सफलता, रहमत शाह 35 रन बनाकर आउट।

3:48 PM गेंदबाजी में बड़ा बदलाव। मोहम्मद हफीज ने अपने पहले ओवर में दिए 5 रन। 11वें ओवर की समाप्ति के साथ अफगनिस्तान के 50 रन भी हुए पूरे।

3:45 PM इमाद ने अपने तीसरे ओवर में दिया सिर्फ 1 रन। इसके साथ ही पहले पावरप्ले का खेल समाप्त हो चुका है। अफगानिस्तान 10 ओवर बाद 2 विकेट पर 46 रन।

3:41 PM 9वें ओवर से आए 5 रन। रहमत शाह 26 रन बनाकर खेल रहे हैं और इकराम अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाए हैं।

3:37 PM आमिर का एक और शानदार ओवर समाप्त। 8वें ओवर में दिया सिर्फ 1 रन।

3:33 PM शाहीन ने 7वें ओवर में दिए 7 रन। इसके साथ ही शाहीन का दूसरा ओवर हुआ समाप्त।

3:29 PM आमिर के तीसरे ओवर से आया सिर्फ 1 रन। लगातार 2 झटकों से अफगानिस्तान दवाब में आ गई है।

3:21 PM शाहीन अफरीदी ने झटके लगातार 2 विकेट। कप्तान नईब को 15 रन पर पवेलियन भेजने के बाद अगली ही गेंद पर हसमतुल्लाह शाहिदी को किया आउट।

3:17 PM शाहीन अफरीदी ने चौके से की अपनी गेंदबाजी की शुरूआत।

3:15 PM आमिर का दूसरा ओवर महंगा साबित हुआ। इस ओवर से आए 8 रन।

3:11 PM चौके के साथ तीसरा ओवर समाप्त। इमाद वसीम के दूसरे ओवर से आए सिर्फ 4 रन।

3:07 PM मोहम्मद आमिर ने मेडन ओवर से किया आगाज। 2 ओवर बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 रन।

3:03 PM पाकिस्तान ने स्पिन गेंदबाजी से की शुरुआत, इमाद वसीम ने पहले ओवर में दिए 5 रन। 

3:00 PM अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमत शाह और गुलबदीन नायब उतरे मैदान में, पाकिस्तान के लिए पहला ओवर लेकर आए स्पिनर इमाद वसीम।

2:30 PM अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया फैसला।

अफगानिस्तान प्लेयिंग 11- गुलबदीन नायब (c), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली ख़िल (w), राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

पाकिस्तान प्लेयिंग 11- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

1:20 PM टॉस, भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर के 02:30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, शोएब मलिक, हसन अली, हसन अली मोहम्मद हसनैन।

अफगानिस्तान- गुलबदीन नायब (c), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली ख़िल (w), राशिद खान, दावत जादरान, मुजीब उर रहमान, नूर अली जादरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई, हामिद हसन, सईद शिरज़ाद।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement