Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. होल्डिंग का सुझाव, पाकिस्तान टीम के लिए अपने देश में रुकने से बेहतर हैं इंग्लैंड का दौरा

होल्डिंग का सुझाव, पाकिस्तान टीम के लिए अपने देश में रुकने से बेहतर हैं इंग्लैंड का दौरा

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कोरोना के बढ़त खतरे को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सुझाव दिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 24, 2020 19:06 IST
होल्डिंग का सुझाव,...- India TV Hindi
Image Source : GETTY होल्डिंग का सुझाव, पाकिस्तान टीम के लिए अपने देश में रुकने से बेहतर हैं इंग्लैंड का दौरा

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कोरोना के बढ़त खतरे को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सुझाव दिया है। माइकल होल्डिंग का मानना है कि पाकिस्तान टीम को अपने देश में रहने के बजाय इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो जाना चाहिए क्योंकि उनके यहां कोरोना के मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं।

बता दें, इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले पाकिस्तान के 29 में से 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गए हैं। हालांकि दोनों देशों के बोर्ड ने ये सुनिश्चित किया है कि इससे दौरे को कोई खतरा नहीं है। होल्डिंग ने अपने यूट्यूब शो ‘ मिकी.होल्डिंग नथिंग बैक ’ में कहा ,‘‘ ऐसा लगता है कि इस समय पाकिस्तान में रहने की बजाय इंग्लैंड में रहना अधिक सुरक्षित है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम को अपने देश में रहने की बजाय इंग्लैंड चले जाना चाहिये। वहां पहुंचकर वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे।’’ पाकिस्तान को तीन टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने 28 जून को इंग्लैंड रवाना होना है। होल्डिंग ने इंग्लैंड में लॉकडाउन में ढील दिये जाने का हवाला देते हुए कहा कि इससे संकेत मिलता है कि वहां हालात सुधर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अब 6 फीट दूरी का नियम घटाकर तीन फीट या एक मीटर किया जा रहा है। वहां हालात सुधर रहे हैं। पाकिस्तानी टीम को वहां पहुंचने पर दो सप्ताह आइसोलेशन में रहना होगा जैसे कि मैं रह रहा हूं। उसके बाद वे जैविक रूप से सुरक्षित क्षेत्र में रहेंगे।’’

होल्डिंग ने यह भी कहा कि अगर इंग्लैंड में लोग पाकिस्तानी टीम के दौरे पर ऐतराज करते हैं तो कोई गलत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई कहता है कि यह दौरा नहीं होना चाहिये तो वह ईसीबी या इंग्लैंड के लोग कह सकते हैं क्योंकि पाकिस्तानी में संक्रमण तेजी से बढ रहा है।’’ उन्होंने कहा,‘‘यहां पहुंचने के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं आयेगी, जैसे वेस्टइंडीज टीम को नहीं आई है।’’ 

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement