पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पांच जून से अबुधाबी में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को शुरू करने की योजना बना रहा है और इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने से पहले 10 दिन तक क्वरांटीन पर रहना होगा।
कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने कहा कि पीसीबी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों के बीच करार हुआ है जिसमें खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रसारण कार्य से जुड़े कर्मचारियों के लिये 10 दिन के कड़े पृथकवास की व्यवस्था भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- Exclusive : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, 5-0 से जीत करेगा भारत
इकबाल ने कहा, ''इस बीच पृथकवास के दौरान नियमित तौर पर कोविड-19 के परीक्षण भी किये जाएंगे। पीसीबी सूत्रों ने कहा कि विदेशी और स्थानीय खिलाड़ियों को 25 मई को अबुधाबी ले जाने की योजना है ताकि वे क्वारंटीन पर रह सकें और पांच जून से टूर्नामेंट शुरू किया जा सके।''
पीएसएल के 14 मैच पाकिस्तान में खेले जा चुके हैं लेकिन कुछ खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद चार मार्च को इसे स्थगित कर दिया गया था।