पड़ोसी देश पाकिस्तान में इन दिनों फैंस पर पाकिस्तान सुपर टी20 लीग ( पीएसएल ) का खुमार छाया हुआ है। जिसमें एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जो क्रिकेट जगत को शर्मसार करता है। इस घटना ने सभी का ध्यान अपनी और खीचा व सोशल मीडिया में पाकिस्तान सुपर लीग का जमकर मजाक भी उड़ाया गया।
दरअसल, कराची किंग्स और पेशावर जल्मी के बीच मैच खेला जा रहा था। तभी कराची टीम के एक सदस्य को मैच के दौरान डगआउट में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखा गया। कराची किंग्स के सदस्य की इस हरकत से विवाद खड़ा हो गया है। कई क्रिकेट फैंस ने इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। यह घटना इस तरह बढ़ी कि जल्द ही मैच अधिकारियों को इस पर एक्शन लेना पड़ सकता है।
आईसीसी के नियम के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में मोबाइल फोन पर बैन है। खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के सदस्यों को वॉकी टॉकी उपयोग करने की इजाजत है। कई खिलाड़ियों को टी20 मैच के दौरान वॉकी-टॉकी का उपयोग करते देखा गया है ताकि वह ड्रेसिंग रूम से संपर्क साध सकें। इस तरह पीएसएल में हुई इस घटना को फैंस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं व पाकिस्तान क्रिकेट को खरी खोटी भी सुना रहे हैं।
बता दें की मैच में कराची ने पेशावर जल्मी को 10 रन से मात देकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। इमाद वसीम के नेतृत्व वाली कराची ने आधा मुकाबला तब ही जीत लिया था जब उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 201/4 का स्कोर टांगा। हालांकि, पेशावर जल्मी ने भी बेहतरीन दम दिखाया और कराची को एक समय गजब की टक्कर दी।