Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान सुपर लीग 2021 की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान सुपर लीग 2021 की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सत्र 20 फरवरी से यहां शुरू होगा जिसमें 30 दिन के भीतर छह टीमें 34 मैच खेलेंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि फाइनल 22 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जायेगा।

Reported by: Bhasha
Published : January 08, 2021 22:52 IST
Pakistan Super League 2021 dates announced, see full schedule here
Image Source : TWITTER/@BABARAZAM258 Pakistan Super League 2021 dates announced, see full schedule here 

कराची। पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सत्र 20 फरवरी से यहां शुरू होगा जिसमें 30 दिन के भीतर छह टीमें 34 मैच खेलेंगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि फाइनल 22 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जायेगा।

ये भी पढ़ें - ISL-7 : कोलाको के 2 गोल से नॉर्थईस्ट को हराकर तीसरे नंबर पर पहुंची हैदराबाद

कोरोना महामारी के कारण मैच कराची और लाहौर में ही खेले जायेंगे। विदेशी खिलाड़ियों को 15 फरवरी तक पाकिस्तान पहुंचने के लिये कहा गया है जिन्हें कोरोना जांच नेगेटिव आने के सर्टिफिकेट भी लाने होंगे। 

ये भी पढ़ें - जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट से लिया संन्यास, अमेरिका में बसने का लिया फैसला

पीसीबी ने कहा कि दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति देने पर टूर्नामेंट करीब आने पर फैसला लिया जायेगा। 

ये भी पढ़ें - ​IND vs AUS : रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने वो कर दिखाया जो 11 साल में नहीं हुआ

पहले मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स का सामना कराची किंग्स से होगा। टूर्नामेंट के लिये खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 10 जनवरी को निकाला जायेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement