Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PSL 2020 : वसीम अकरम ने कराची किंग्स के पीएसएल खिताब को डीन जोन्स को किया समर्पित

PSL 2020 : वसीम अकरम ने कराची किंग्स के पीएसएल खिताब को डीन जोन्स को किया समर्पित

कराची किंग्स के मुख्य कोच वसीम अकरम ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपनी टीम की पहली खिताबी जीत को दिवंगत डीन जोन्स को समर्पित किया है जिनका पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Reported by: Bhasha
Published on: November 18, 2020 16:46 IST
Pakistan Super League 2020: Wasim Akram, Karachi Kings Dedicate Title Win To Dean Jones- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan Super League 2020: Wasim Akram, Karachi Kings Dedicate Title Win To Dean Jones

कराची। कराची किंग्स के मुख्य कोच वसीम अकरम ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपनी टीम की पहली खिताबी जीत को दिवंगत डीन जोन्स को समर्पित किया है जिनका पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जोन्स पीएसएल 2020 से पहले कराची किंग्स से मुख्य कोच के रूप में जुड़े थे और फरवरी-मार्च में लीग मैचों के दौरान मौजूद थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण को स्थगित कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें - कोरोना के चलते डिलीवरी बॉय बनने पर मजबूर हुआ ये ओलंपिक गोल्डमेडलिस्ट खिलाड़ी

 

आईपीएल के दौरान मुंबई में जोन्स के निधन के बाद अकरम कोच के रूप में कराची किंग्स टीम से जुड़े। अकरम ने एक टेलीविजन चैनल से कहा,‘‘यह ऐसा साल है जिसे मैं लंबे समय तक नहीं भूल सकता। यह मेरे लिए दुख और खुशी दोनों लेकर आया। कल रात डीनो (डीन जोन्स) की बेहद कमी खली।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘डीनो कराची किंग्स और पीएसएल का अभिन्न हिस्सा था। मुझे मुख्य कोच का पद संभालना पड़ा लेकिन मैं उसके जज्बे और प्रतिबद्धता की जगह कभी नहीं ले सकता।’’ 

ये भी पढ़ें - बीबीएल-10 में होबार्ट हरीकैंस की ओर से खेलेगा वेस्टइंडीज का ये हरफनमौला खिलाड़ी

कराची किंग्स ने मंगलवार को फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीता। कप्तान इमाद वसीम और टीम के सदस्य बाबर आजम ने भी पीसएल की खिताबी जीत जोन्स को समर्पित कहा कि यह उन्हें उनकी सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement