Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रतिबंध समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की कप्तानी करने की उम्मीद: सरफराज

प्रतिबंध समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की कप्तानी करने की उम्मीद: सरफराज

सरफराज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ही कप्तानी के बारे में फैसला करेगा। लेकिन मैं इसकी उम्मीद लगाये हूं और अपनी गलतियों से सीख लेने को तैयार हूं।’’   

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: February 03, 2019 18:12 IST
प्रतिबंध समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की कप्तानी करने की उम्मीद: सरफराज - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES प्रतिबंध समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की कप्तानी करने की उम्मीद: सरफराज 

कराची। निलंबित पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब उनका निलंबन खत्म हो जायेगा तो वह टीम की कप्तानी कर पायेंगे। सरफराज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ डरबन में 22 जनवरी को दूसरे वनडे के दौरान नस्लीय टिप्पणी करने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चार मैचों का निलंबन लगाया था। 

सरफराज ने पत्रकारों से कहा, ‘‘पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ही कप्तानी के बारे में फैसला करेगा। लेकिन मैं इसकी उम्मीद लगाये हूं और अपनी गलतियों से सीख लेने को तैयार हूं।’’ 

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कप्तान सरफराज अहमद पर लगे चार मैचों के प्रतिबंध की आलोचना की थी। उन्होंने आलोचना करते हुए इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नौकरशाही प्रणाली को जिम्मेदार ठहराया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement