नई दिल्ली| पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने बुधवार को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। सरफराज वनडे क्रिकेट में धोनी के बाद 50 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं।
सरफराज ने यह मुकाम कराची में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में हासिल किया है। धोनी ने विकेटकीपर रहते हुए 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 110 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं 74 मैचों में हार उनके हिस्से आई है। पांच मैच टाई रहे हैं।
सरफराज ने अभी तक बतौर कप्तान 27 मैच जीते हैं और 20 में उन्हें हार मिली है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में मेजबान देश 1-0 से आगे चल रहा है। पहला वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था।