Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के अंपायर अलीम दार ने स्टीव बकनर को पीछे छोड़ हासिल किया बड़ा मुकाम

पाकिस्तान के अंपायर अलीम दार ने स्टीव बकनर को पीछे छोड़ हासिल किया बड़ा मुकाम

पाकिस्तान के अलीम दार टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार अंपायरिंग करने वाले दुनिया के पहले अंपायर बन गए हैं।

Reported by: IANS
Published : December 12, 2019 14:50 IST
aleem dar
Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तान के अंपायर अलीम दार ने स्टीव बकनर को पीछे छोड़ हासिल किया बड़ा मुकाम

पर्थ| पाकिस्तान के अलीम दार टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार अंपायरिंग करने वाले दुनिया के पहले अंपायर बन गए हैं। दार ने गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। 51 वर्षीय दार ने इसके साथ ही वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर द्वारा सबसे ज्यादा बार टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

पाकिस्तान में कई वर्षो तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के बाद अंपायरिंग में आए दार का बतौर अंपायर यह 129वां टेस्ट मैच है। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ढाका में खेले गए मैच में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट में अंपायरिंग की थी। बकनर ने 1989 से 2009 तक 128 टेस्ट मैचों और 181 वनडे मैचों में अंपायरिंग की थी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दार के हवाले से लिखा है, "मैंने जब अपना अंपायरिंग करियर शुरू किया था तब इस मुकाम को छूने के बारे में नहीं सोचा था। यह शानदार एहसास है और मेरे जीवन का अच्छा समय है।"

उन्होंने कहा, "स्टीव बकनर मेरे आदर्श हैं और अभी मुझे एहसास हो रहा है कि मैं उनसे ज्यादा टेस्ट में अंपयारिंग करने जा रहा हूं।" दार ने कहा, "अपने दो दशक के करियर में मैं भाग्यशाली रहा कि ब्रायन लारा की 400 रनों की नाबाद पारी और दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया 434 के स्कोर वाला वनडे मैच देख सका।"

दार अब तक 207 वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं और अब वह दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन से मात्र दो मैच ही दूर हैं। कर्टजन ने अब तक 209 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। पाकिस्तानी अंपायर दार अब तक 46 टी-20 मैचों में भी अंपायरिंग कर चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement