Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान बनी दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम

न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान बनी दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम

तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 28, 2018 17:52 IST
पाकिस्तान टीम- India TV Hindi
पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 18 रन से हराकर आईसीसी टी20 रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और छह विकेट पर 181 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 163 रन ही बना पायी। इस तरह से पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। 

यही नहीं पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड को हटाकर पहला स्थान भी हासिल कर लिया। उसके अब 126 रेटिंग अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड 123 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया। भारत 121 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तान अगर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाया तो इसका श्रेय फखर जमां (46) और कप्तान सरफराज अहमद (29) के अलावा उमर अमीन (21) और हरीश सोहेल (नाबाद 20) की तेज तर्रार पारियों को जाता है। 

न्यूजीलैंड के लिये मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिये। न्यूजीलैंड के लिये मार्टिन गुप्टिल ने 59 रन की पारी खेली। रॉस टेलर ने 25 रन बनाये जबकि सैंटनर 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement