कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट मैचों का आयोजन बंद पड़ा है। ऐसे में फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी घरों मे कैद है और बोरियत महसूस कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने इस बोरियत को दूर करने का हल निकाल लिया है।
पाकिस्तान के क्रिकेटर लॉकडाउन में ऑनलाइन चैटिंग ऐप के जरिये क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान पाकिस्तान की टेस्ट टीम के बल्लेबाज शान मसूद ने हेल्मेट पहन कर वर्चुअल बल्लेबाजी का अभ्यास किया। 30 साल के मसूद टीम के खिलाड़ियों के साथ वीडियो-चैटिंग कर रहे थे तभी अचानक किसी के हाथ में गेंद देखकर उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
मसूद ने एएफपी से कहा, ‘‘हम लोग जूम (ऐप) पर बातचीत कर रहे थे और काफी रात हो चुकी थी। अचानक किसी ने गेंद उठा ली। फिर हमने इस तरह से ऑनलाइन खेलने का फैसला किया जैसे सच में खेल रहे हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी हास्यास्पद था, मैंने हेलमेट पहना था। हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे। इमाम उल हक क्षेत्ररक्षण और वहाब रियाज कप्तान का दारोमदार निभा रहे थे। हमने एक छोटा था मजाक वाला पल बना लिया था।’’ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दूसरे खेलों की तरह दुनिया भर क्रिकेट का खेल रूका हुआ है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में सभी तरह की खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं। कोरोना के चलते ही आईपीएल के 13वें सीजन को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है जबकि इस साल के आखिर में होने वाले T20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
दूसरी तरफ पाकिस्तान में 15 मार्च से ही क्रिकेट पर रोक लगी है जिसकी वजह से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2019-20 सीजन को अंतिम चरण के आगाज से पहली स्थगित करना पड़ा। ऐसे में पीएसएल के मौजूदा सीजन के सेमीफाइनल मुकाबलों को अगली सूचना तक के लिए टाल दिया गया। पीएसएल 2019-20 में मुल्तांस सुल्तांस पाइंट टेबल में टॉप पर काबिज है। शाहीन अफरीदी 13 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि बाबर आजम 9 पारियों में 345 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में पहले नंबर पर बने हुए हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने देश में 1 जुलाई तक सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट पर रोक लगा दी है। लॉकडाउन की वजह से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जून में होने वाली टेस्ट सीरीज को भी स्थगित कर दिया गया है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को भी टाल दिया गया है। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में करीब 2 लाख 71 हजार लोग मौत का शिकार हो चुके हैं और अभी भी 26 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं। भारत में भी कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है।
(With PTI inputs)