रोहित शर्मा के बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो जाने के कारण फील्डिंग करते समय के. एल. राहुल ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। जिसके 10वें ओवर में उन्होंने शिवम दुबे से गेंदबाजी करवाई तो उनके ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट और रॉस टेलर ने 34 रन बटोरें। जिससे न्यूजीलैंड की मैच में वापसी हो चुकी थी। ऐसे में कप्तान राहुल ने बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने मैच में भारत की वापसी करा दी। 12वें ओवर में बुमराह ने सिर्फ 6 रन दिए और एक बार फिर कीवी बल्लेबाज दबाव में आ गए। जिसके चलते उनकी टीम 116/3 से 133/8 पर सिर्फ 4.3 ओवर में ही पहुँच गई।
इतना ही नहीं बुमराह ने एक बार फिर अपनी शानदार यॉर्कर से डैरल मिचेल और टिम साउथी का विकेट हासिल किया। जिसके बाद नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने भी गेंदबाजी से कीवी टीम को हार की दहलीज तक ला दिया। इस तरह बुमराह के मैच जीताऊ गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें मैच का एक्स फैक्टर बताया। जिसके चलते टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ़ करने में कामयाब रही।
ऐसे में बुमराह की तारीफ करते हुए अख्तर ने कहा, "बुमराह का स्तर अलग है उन्हें फॉर्म में आने में सिर्फ 2-3 मैच लगे। कई गेंदबाज होते हैं जिन्हें वापसी करने में काफी समय या कई सीरीज लग जाती हैं, मगर बुमराह ने सिर्फ 2-3 मैच में ही शानदार लय हासिल कर ली है। 12 रन देकर 3 विकेट हासिल करना कमाल की गेंदबाजी है। मेरे खयाल से वो टीम इंडिया के सबसे बड़े एक्स फैक्टर हैं।"
बता दें कि 5वें टी20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 164 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कीवी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई। जिसमें बुमराह ने अपने शानदार 4 ओवर के स्पेल में 1 मेडन और 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।