Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 1996 के बाद पाकिस्तान को मिला ICC इवेंट की मेजबानी का मौका, क्या भारत करेगा शिरकत?

1996 के बाद पाकिस्तान को मिला ICC इवेंट की मेजबानी का मौका, क्या भारत करेगा शिरकत?

पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी जब देश 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: November 16, 2021 19:24 IST
Pakistan got a chance to host the ICC event After 1996 will India participate?- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan got a chance to host the ICC event After 1996 will India participate?

पाकिस्तान में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी जब देश 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। आईसीसी के बोर्ड ने मंगलवार को पाकिस्तान को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी सौंपी। साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया। यह उत्तर अमेरिका में पहली वैश्विक प्रतियोगिता होगी। घोषणा के अनुसार भारत आगामी कुछ सालों में आईसीसी की तीन प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली है जिसमें 2026 टी20 विश्व कप और 2031 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप शामिल है। भारत 50 ओवर के विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा। 

इसके अलावा भारत अकेले 2029 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा। विश्व कप 1996 का सह मेजबान पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है। चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार ब्रिटेन में 2017 में हुआ था और इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद आईसीसी कैलेंडर में वापसी होगी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हाल में पाकिस्तान के दौरे से हट गए थे और यह देखना होगा कि टीमें अंतत: देश की यात्रा के लिए तैयार होती हैं या नहीं। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021/22: विदर्भ, कर्नाटक और केरल क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर हिचक की संभावना के बीच सूत्र ने कहा, ‘‘पूरी संभावना है कि उन्हें यूएई में मेजबानी करनी पड़ सकती है।’’

अगर ऐसा नहीं होता और पाकिस्तान अपने देश में ही इस टूर्नामेंट का आयोजन करता है तो सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होगा कि भारत इस इवेंट में हिस्सा लेगा कि नहीं।

राजनेतिक मसलों के कारण भारत काफी लंबे समय से पाकिस्तान से द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेला है, ऐसे में यह दोनों टीमें बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही आपस में खेलती हुई दिखाई देती है। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था जहां बाबर आजम की टीम ने विराट कोहली की टीम को 10 विकेट से हराया था।

IND vs NZ: रोहित शर्मा का विराट कोहली पर बड़ा बयान, बताया T20I में क्या रहेगा उनका रोल

खेल की संचालन संस्था ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी के 14 सदस्य 2023 से 2031 के बीच आईसीसी पुरुष प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेंगे। 

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘11 पूर्ण सदस्यों और तीन एसोसिएट सदस्यों को दो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, चार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और दो आईसीसी पुरुष चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी के लिए चुना गया है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘अमेरिका और नामीबिया पहली बार आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे पहले भी बड़ी प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुके हैं और अगले दशक में दोबारा ऐसा करेंगे।’’ 

आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोली सौंपने वाले प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद दिया और सफल बोली लगाने वालों को बधाई दी। 

माइकल क्लार्क ने दिए संकेत एशेज जीतने के बाद पद छोड़ सकते हैं जस्टिन लैंगर

बार्कले ने कहा, ‘‘आठ प्रतियोगिता की मेजबानी 14 सदस्यों द्वारा किया जाना हमारे खेल की वैश्विक प्रकृति को दर्शाता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इतने सारे पिछले मेजबानों के पास वापस लौटना शानदार है लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर जो सबसे रोमांचक है वह वे देश हैं जो पहली बार आईसीसी प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेंगे। इसके अमेरिका भी शामिल है।’’ 

मेजबानों का चयन प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के जरिए किया गया जिसकी निगरानी बोर्ड की उप समिति ने की। इस उप समिति के अध्यक्ष मार्टिन स्नेडेन थे जबकि इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट भी शामिल थे। 

आईसीसी बोर्ड ने समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया जिसने आईसीसी प्रबंधन के साथ प्रत्येक बोली की गहन समीक्षा की। अगले चक्र की आईसीसी महिला और अंडर 19 प्रतियोगिताओं के मेजबान की पहचान के लिए अगले साल की शुरुआत में इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement