Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका टेस्ट मैच में बारिश ने डाला रंग में भंग, तीसरे दिन हुआ सिर्फ 5 ओवर का खेल

PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका टेस्ट मैच में बारिश ने डाला रंग में भंग, तीसरे दिन हुआ सिर्फ 5 ओवर का खेल

पाकिस्तान  और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेले जारे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बारिश और खराब मौसम की वजह से प्रभावित रहा। 

Edited by: IANS
Published on: December 13, 2019 19:01 IST
Pakistan vs Sri Lanka, 1st Test,Day 3, Rawalpindi, Live score, updates, live cricket, - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/PCB Rawalpindi cricket ground 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 5.2 ओवरों का ही खेल हो सका। दूसरे दिन भी बारिश और खराब रौशनी के कारण सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था। तीसरे दिन स्थिति और खराब हो गई। सटम्प्स की घोषणा तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 282 रन है।

बारिश के कारण पहले ही मैच देर से शुरू हुआ था। जैसे तैसे बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हुआ और फिर खराब रोशनी ने दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया।

श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 263 रनों पर की थी। वह 5.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बना पाई। धनंजय डी सिल्वा ने अपने दूसरे दिन के स्कोर में 14 रनों का इजाफा किया और दिन का खेल खत्म होने की घोषणा तक 87 रन बना लिए हैं। कुशल परेरा उनके साथ छह रन बनाकर नाबाद हैं।

धनंजय ने अभी तक 151 गेंदों का सामना किया है और 13 चौके मारे हैं।

वहीं पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक नशीम शाह और शाहीन अफरीदी को दो-दो विकेट मिले हैं जबकि मोहम्मद अब्बास और उस्मान शिनवारी ने एक-एक विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement