Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Pakistan Elections 2018: इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने इमरान खान को किया सपोर्ट

Pakistan Elections 2018: इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने इमरान खान को किया सपोर्ट

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए के आज (बुधवार) चुनाव हो रहे हैं। लोग अपने नये प्रधानमंत्री के चुनने के लिए वोट कर रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 25, 2018 15:07 IST
इमरान खान
Image Source : PTI इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए के आज (बुधवार) चुनाव हो रहे हैं। लोग अपने नये प्रधानमंत्री के चुनने के लिए वोट कर रहे हैं। पाकिस्तान के 70 साल के इतिहास में दूसरी बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण के लिए आम चुनाव हो रहे हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार , नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर 3,459 उम्मीदवार हैं जबकि पंजाब, सिंध, बलुचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की 577 सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार मैदान में हैं। पाकिस्तान में 10.59 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान में संसदीय चुनावों के साथ ही प्रांतीय चुनाव भी हो रहे हैं। यहां संसद के लिए कुल 342 सीटें हैं, जिनमें से 70 सीटें पहले ही आरक्षित हैं। पाकिस्तान के चुनावों में इस बार जो तीन बड़े चेहरे हैं उनमें शाहबाज शरीफ (पीएमएल-एन), इमरान खान (पीटीआई) और बिलावल अली भुट्टो (पीपीपी) शामिल हैं।

खबरों की मानें तो इस बार पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीई) ने चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। सर्वे के साथ-साथ भारी संख्या में लोग भी इमरान को प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं। ऐसे में इमरान के क्रिकेट के साथी भी उनके सपॉर्ट में आ गए हैं। कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स ने इमरान खान को खुलकर सपोर्ट किया है। आप भी देखें...

वसीम अकरम

पूर्व पाकिस्तानी लीजेंड क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपने साथी खिलाड़ी इमरान खान का समर्थन किया है। वसीम ने लिखा, 'कप्तान आपके नेतृत्व में हमने 1992 में वर्ल्ड कप जीता था। अब आपके नेतृत्व में ही हम दोबारा एक बेहतर लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं।' 

वकार युनुस
एक और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार युनुस ने लिखा, 'कप्तान इमरान आपकी ईमानदारी पर कोई शक नहीं कर सकता और यही देश को चाहिए।' 

मोहम्मद हफीज
मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने अपने बच्चों के फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि उनके बच्चे पाकिस्तान और बेहतर भविष्य के लिए इमरान खान को सपोर्ट कर रहे हैं। 

शोएब अख्तर
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पूर्व लीजेंड गेंदबाज शोएब अख्तर ने सीधेतौर पर भले ही इमरान खान को सपोर्ट नहीं किया हो लेकिन उनके ट्वीट से काफी कुछ समझा जा सकता है। शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, क्या आपको लगता है इमरान खान हमारे भविष्य के प्रधानमंत्री हैं? लेकिन सुनिए हमारे देश के लिए सही व्यक्ति का चयन करने के लिए और अपने भविष्य पर नियंत्रण रखने के लिए वोट करिए।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement