पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी आए दिन कश्मीर को लेकर तरह-तरह के बयान देते रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही देश को नसीहत दे डाली है। कश्मीर को पाकिस्तान से जोड़कर देखने वाले शाहिद अफरीदी ने कहा है कि पाकिस्तान से उसके सूबे नहीं संभल रहे हैं वह कश्मीर को क्या संभालेगा। अफरीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर को नहीं संभाल सकता है। इमरान सरकार की किरकिरी कराने वाले इस बयान के बाद यह पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान में निशाने पर है।
शाहिद अफरीदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अफरीदी कह रहे हैं, 'पाकिस्तान से पाकिस्तान के सूबे ही नहीं संभल रहे हैं। वह कश्मीर को क्या संभालेगा।' यही नहीं, अफरीदी ने यहां तक कह दिया कि उन्हें कश्मीर नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, 'कश्मीर कोई इशू नहीं है। जो लोग वहां पर रहते हैं... मैं कहता हूं पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर... भारत को भी मत दो कश्मीर। कश्मीर अलग मुल्क बने। कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे... इंसान जो मर रहे हैं वह तो नहीं हो यार।'
इस विडियो में अफरीदी कह रहे हैं कि कश्मीर पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए.. उससे तो यहां के लोग ही नहीं संभल रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आप कश्मीर इंडिया को भी मत दो... पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए। कश्मीर को अपने में रहने दो। अपना रहने दो उनको। इंसानियत बड़ी चीज है, जो लोग वहां पर मर रहे हैं। चाहे वह किसी भी मजहब का हो। तकलीफ होती है इंसान के रूप में।'
आपको बता दें कि अफरीदी के इन बयानों के बाद पाकिस्तान के लोगों ने उन्हें अपने निशाना पर लिया हुआ है। पाकिस्तान के लोग अफरीदी को लेकर भला बुरा कह रहे हैं। वैसे बता दें कि शाहिद अफरीदी इससे पहले भी कश्मीर को लेकर कई बार ट्वीट कर चुके हैं।