Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पूर्व महान क्रिकेटरों ने कहा, 'पाकिस्तान टीम में भारत को हराने की क्षमता नहीं'

पूर्व महान क्रिकेटरों ने कहा, 'पाकिस्तान टीम में भारत को हराने की क्षमता नहीं'

इमरान खान और वसीम अकरम जैसे पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटरों ने कल यहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों 124 रन की करारी हार को शर्मनाक करार दिया है। भारत ने तीन विकेट पर 319 रन बनाने के बाद वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 164 रन पर

India TV Sports Desk
Updated : June 05, 2017 21:26 IST
pak cricketers
pak cricketers

कराची: इमरान खान और वसीम अकरम जैसे पाकिस्तान के पूर्व महान क्रिकेटरों ने कल यहां आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों 124 रन की करारी हार को शर्मनाक करार दिया है। भारत ने तीन विकेट पर 319 रन बनाने के बाद वर्षा से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को 164 रन पर ढेर कर दिया।

इमरान ने बयान में कहा, जीत और हार किसी भी खेल का हिस्सा है लेकिन रविवार को हम जिस तरह बिना किसी संघर्ष के भारत से हारे वह काफी पीड़ादायक है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान में काफी प्रतिभा होने के बावजूद हम क्रिकेट में भारत के पीछे ही रहेंगे जब तक कि हमारे क्रिकेट ढांचे में आमूलचूल बदलाव नहीं होता। पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाडि़यों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता कि नतीजा अलग होता। दोनों टीमों के बीच अब इतना अंतर है।

शाहिद अफरीदी ने कहा कि दोनों टीमों के बीच अंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, जहां भारत काफी आगे बढ़ रहा है वहीं हम उनसे पीछे छूट रहे हैं। एक अन्य पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कहा कि मीडिया को यह दिखाना काफी पसंद है लेकिन सच यह है कि पाकिस्तान टीम में मौजूदा भारतीय टीम को हराने की क्षमता नहीं है।

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बिलकुल भी जज्बा नहीं दिखाने पर खिलाडि़यों को लताड़ लगाई। उन्होंने कहा, इंग्लैंड के हालात में कौन स्पिनर से गेंदबाजी की शुरूआत कराएगा। भारत को हराने का एकमात्र तरीका विकेट लेकर उन्हें कम स्कोर पर आउट करना था। फिर भी नयी गेंद से आक्रमण करने की जगह हमने उन्हें रोकने की कोशिश की। यह खराब कप्तानी और टीम थिंक टैंक का खराब फैसला था।

पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि आईपीएल और खेल में भारी भरकम निवेश के कारण भारतीय क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा, कड़वा सच यह है कि हम कई तरीके से उनके पीछे हैं और हम निडर खिलाड़ी तैयार नहीं कर रहे। पहले प्रत्येक भारत-पाक मैच में दोनों टीमों के पास जीतने के 50 प्रतिशत मौके होते थे लेकिन रविवार को हमने घुटने टेक दिए। यह खराब हार थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail