Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर कर सकेंगे कैरेबियाई लीग, काउंटी में वापसी

पाकिस्तानी खिलाड़ी फिर कर सकेंगे कैरेबियाई लीग, काउंटी में वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अचानक यू-टर्न लेते हुए अपने खिलाड़ियों को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में उनकी फ्रैंचाइजी में खेलने की अनुमति दे दी है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : August 22, 2017 14:51 IST
caribbean league
caribbean league

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अचानक यू-टर्न लेते हुए अपने खिलाड़ियों को कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में उनकी फ्रैंचाइजी में खेलने की अनुमति दे दी है। पीसीबी ने पहले नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट को रद्द करने के कुछ दिन बाद यह घोषणा की है। 

सीपीएल और काउंटी क्रिकेट में लौटने से पहले खिलाड़ियों को 22 से 24 अगस्त तक फिटनेस परीक्षण से गुजरना होगा। पीसीबी चेयरमैन नजाम सेठी द्वारा राष्ट्रीय टी-20 विश्व कप की घोषणा के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों दी विदेशी लीग में वापसी के रास्ते को साफ कर दिया गया है। 

इस टूर्नामेंट के कारण पीसीबी खिलाड़ियों के एनओसी रद्द करने के लिए बाध्य हो गया था। हालांकि, इसे लाहौर में विश्व एकादश के साथ सीरीज की पुष्टि के बाद नवंबर तक के लिए सूचीबद्ध किया गया है। 

सेठी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जब हमने अपने घरेलू टूर्नामेंट की तारीखे तय की थी, तो उस दौरान विश्व एकादश सीरीज का आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई थी। इस सीरीज को हमारे टूर्नामेंट के दौरान ही आयोजित किया जाना है। इस कारण खिलाड़ियों को उनके सीपीएल और काउंट क्रिकेट फ्रैंचाइजी में लौटने की अनुमति दे दी गई है और इससे हमारे खिलाड़ी भी खुश हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement