Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरे रद्द होने से निराश हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी, किए ऐसे Tweets

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरे रद्द होने से निराश हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी, किए ऐसे Tweets

जैसे ही ये खबर सामने आई कि ईसीबी ने दौरा रद्द कर दिया है, पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गई। पीसीबी से लेकर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी निराश हो गए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 21, 2021 17:21 IST
Pakistan cricketers disappointed after ecb pulls out from...
Image Source : GETTY Pakistan cricketers disappointed after ecb pulls out from pakistan tour

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार, 20 सितंबर को घोषणा की कि वे अपनी महिला और पुरुष टीमों का पाकिस्तान दौरा रद्द करते हैं। ये फैसला उन्होंने न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे को रद्द करने के बाद लिया है। न्यूजीलैंड ने दौरे के पहले मैच के कुछ घंटे पहले ही सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि ईसीबी का दौरा रद्द करने का कारण न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने से अलग था।

जैसे ही ये खबर सामने आई कि ईसीबी ने दौरा रद्द कर दिया है, पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से लेकर पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी निराश हो गए। पीसीबी क चेयरमैन रमीज राजा ने ट्वीट कर अपनी निराशा व्यक्त की।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने ट्वीट कर लिखा, "निराशाजनक! फिर से। हमने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है लेकिन दूसरे ऐसा नहीं करते हैं। हम क्रिकेट में एक लंबा सफर तय किया है और ये सिर्फ वक्त के साथ बेहतर होगा। हम सिर्फ जीवित ही नहीं होंगे बल्कि समृद्ध भी होंगे।"

गौरतलब है कि पिछले साल महामारी के बीच जब वैक्सीन भी नहीं आई थी, तब पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था। उन्होंने वहां टेस्ट मैच और टी-20 मैच खेले थे। ईसीबी ने तब वादा किया था कि इस दौरे के बदले उनकी टीम भी पाकिस्तान का दौरा करेगी।

उसके बाद पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था। इंग्लैंड की पुरुष टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में दो टी-20 मैच खेलने थे वहीं महिला टीम को तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलने थे। ईसीबी ने इस दौरे को रद्द करने का कारण बताया है कि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से आराम की जरूरत है।

भारत के बाद अब पाकिस्तान के निशाने पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम - रमीज राजा

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने ये दौरा सुरक्षा का हवाला देकर रद्द किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement