श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 69 रनों की अहम पारी खेलने के बाद दीपक चाहर हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ सभी भारतीयों का दिल जीता बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को उन्होंने प्रभावित किया है। ऐसे में पाकिस्तान में भी लोग उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित हुए हैं।
इस पारी की बदौलत दीपक ने भारत को दूसरे वनडे में तीन विकेट से जीत दिलाई। पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी चाहर के योगदान की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दीपक चाहर से सीखना चाहिए। दीपक का उस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने खूब साथ दिया था और मेजबान टीम द्वारा दिया गया 276 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा, "पूरा क्रेडिट दीपक चाहर को जाता है, पाकिस्तान के बल्लेबाजों को उनसे सीखना चाहिए। दीपक चाहर गेम को आखिरी तक ले गए और कुछ चौके लगाए। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के साथ अहम साझेदारी निभाई। कुमार ने सिर्फ 19 रन बनाए जो उस दिन अर्धशतक के बराबर थे।"
IND vs SL: दीपक चाहर की बहन मालती ने भाई की पारी की जमकर की तारीफ, किया ऐसा Tweet
कनेरिया ने आखिर में कहा, "चाहर और कुमार के कारण भारत ने सीरीज जीती और आखिरी वनडे में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन आज चाहर का दिन था। उन्होंने पहले दो विकेट लिए और सूझ-बूझ के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने कोई खराब शॉट नहीं खेला और उन्होंने एमएस धोनी की रणनीति अपनाई और गेम को डीप लेकर गए। भारत का ये कमाल का प्रदर्शन था।"