Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाक क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ ने बताया अपने गेंदबाज़ों को बेस्ट, सेशल मीडिया पर लग गई क्लास

पाक क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ ने बताया अपने गेंदबाज़ों को बेस्ट, सेशल मीडिया पर लग गई क्लास

श्रीलंका जैसी कमज़ोर टीम को वनडे सिरीज़ में 5-0 से हराने के बाद पाकिस्तान सरफ़राज़ अहमद ने अपने गेंदबाज़ों को विश्व के बेहतरीन गेंदबाज बता दिया लेकिन उनका ये अति उत्साह उन्हें काफी मंहगा पड़ रहा है.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : October 27, 2017 12:37 IST
Sarfraz Ahmed
Sarfraz Ahmed

नई दिल्ली: श्रीलंका जैसी कमज़ोर टीम को वनडे सिरीज़ में 5-0 से हराने के बाद पाकिस्तान सरफ़राज़ अहमद ने अपने गेंदबाज़ों को विश्व के बेहतरीन गेंदबाज बता दिया लेकिन उनका ये अति उत्साह उन्हें काफी मंहगा पड़ रहा है. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनका जमकर मज़ाक उड़ा रहे हैं.

हाल ही में श्रीलंका को वनडे सिरीज़ में 5-0 से  मात देने के बाद पाकिस्तान के कप्तान  सरफ़राज़ अहमद ने कहा कि उनकी टीम की गेंदबाज़ी विश्व की सबसे अच्छी गेंदबाज़ी के रूप में उभरी है. सिरीज़ में मिली शानदार जीत का श्रेय सरफ़राज़ ने हसन अली जैसे गेंदबाज़ों को दिया है जिन्होंने हाल ही में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. सरफ़राज़ ने कहा, “हां, आप कह सकते हैं. जिस तरह से गेंदबाज़ चैम्पियंस ट्रॉफी से ही अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, उसे देखा जाए तो हमने किसी भी टीम को 240 से अधिक रन नहीं बनाने दिए हैं और बाद में इस लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है. हम अच्छी गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं.'' 

सरफ़राज़ की इस जल्दबाज़ी पर भारतीय यूज़र्स ने उनकी सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई.

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement