Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी क्रिकेटरों को लगवाया कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी क्रिकेटरों को लगवाया कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

पाकिस्तान सुपर लीग के तीन मैच रेफरी और तीन अंपायरों के अलावा कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ी और सहायक स्टाफ को भी वैक्सीन दी गई।  

Edited by: IANS
Published : May 07, 2021 22:57 IST
Pakistan Cricket Board, PCB, Cricket, Corona vaccine
Image Source : TWITTER/@PCB Pakistan Cricket Team 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण पूरा किया जिसमें तीनों प्रारूप के क्रिकेटर और सहायक स्टाफ को टीका लगाया गया। पहले चरण में 57 पुरुष खिलाड़ी, 13 पुरुष टीम के अधिकारी और 13 राष्ट्रीय हाई परफॉरमेंस सेंटर पुरुष और महिला कोचों को टीका लगाया गया।

पाकिस्तान सुपर लीग के तीन मैच रेफरी और तीन अंपायरों के अलावा कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ी और सहायक स्टाफ को भी वैक्सीन दी गई।

यह भी पढ़ें- आवेश खान को मिला आईपीएल में दमदार प्रदर्शन का इनाम, भारतीय टीम में स्टैंड-बाय के रूप में किए गए शामिल

वैक्सीनेशन ड्राइव चार मार्च को कराची में शुरू हुआ था और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल आठ खिलाड़ियों को हरारे में दूसरा डोज मिलने के बाद छह मई को खत्म हुआ।

दूसरे चरण में घरेलू पुरुष क्रिकेटर, अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर, आयु वर्ग के क्रिकेटर और घरेलू सहायक स्टाफ को वैक्सीन दी जाएगी। दूसरा चरण जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने तबिश खान

पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग अधिकारी सलमान नसीर ने कहा, "पीसीबी की जिम्मेदारी है कि वह अपने क्रिकेटरों का ध्यान रखे, विशेषकर इस महामारी के दौर में। इसे देखते हुए हमने राष्ट्रीय कमांड और ऑपरेशन सेंटर से पाकिस्तान सुपर लीग-6 के दौरान वैक्सीन देने की अपील की है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement