Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाक ने क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बावजूद PSL के रंगारंग समापन समारोह को सही ठहराया

पाक ने क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बावजूद PSL के रंगारंग समापन समारोह को सही ठहराया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की असंवेदनशील रवैये के कारण काफी आलोचना हो रही है जिसने शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 50 से अधिक लोगों के मारे जाने के बावजूद समारोह का आयोजन किया।

Reported by: Bhasha
Published on: March 19, 2019 12:13 IST
 पाक ने क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बावजूद PSL के रंगारंग समापन समारोह को सही ठहराया - India TV Hindi
Image Source : PSL  पाक ने क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बावजूद PSL के रंगारंग समापन समारोह को सही ठहराया 

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एहसान मनी ने क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हुए आतंकी हमले के बावजूद पीएसएल का रंगारंग समापन समारोह आयोजित करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि आतंकवाद के कारण क्रिकेट पर रोक नहीं लगाई जा सकती।

 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की असंवेदनशील रवैये के कारण काफी आलोचना हो रही है जिसने शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 50 से अधिक लोगों के मारे जाने के बावजूद समारोह का आयोजन किया।
 
मनी ने कहा, ‘‘हमने एक मिनट का मौन रखा था। कबूतर उड़ाये और डांस के कार्यक्रम कम कर दिये थे। सारे गीत पाकिस्तान के शहूर गीत थे।’’ उन्होंने कहा कि दहशतगर्दी की सबसे ज्यादा मार पाकिस्तान पर पड़ी है और दहशतगर्दी या दहशतगर्दों की वजह से क्रिकेट पर रोक नहीं लगाई जा सकती।
 
उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के हादसे के बाद हम दुविधा में थे। लोग भूल जाते हैं कि हम भी आतंकवाद के भुक्तभोगी हैं। अब दुनिया को पता है कि चुनौतियां क्या है। पाकिस्तान की समस्यायें दूसरों से अलग नहीं है। लेकिन इसकी वजह से क्रिकेट रूक गया तो यह दहशतगर्दों की जीत होगी। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है लेकिन खेल नहीं रूकना चाहिये।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement