हरारे। आखिरी वनडे मैच में जिम्बाब्वे को 131 रनों से हराकर पाकिस्तान ने सीरीज क्लीन स्वीप कर ली। इस पूरी सीरीज के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने काबिल रही। पाकिस्तान के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। वे सबसे तेज (18 पारी) 1000 रन बनाने बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि फखर जमान के रिकॉर्ड के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान एक बेहद अलग वजह से चर्चा में हैं। दरअसल आमतौर पर सरफराज अहमद को विकटों के पीछे ही अपना जलवा बिखेरते देखा गया है लेकिन इस बार उन्होंने कुछ और करने की ठानी और खुद का ही मजाक बना बैठे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में सरफराज ने विकेट कीपिंग छोड़कर बॉलिंग में हाथ आजमाए। इस दौरान विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी फखर जमान के हाथों में रही। सरफराज ने इस दौरान सिर्फ दो ओवर डाले और 15 रन खर्च किए। लेकिन उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। सरफराज खान इस दौरान एच छक्का भी खा बैठे। वैसे यह पहला मौका है जब सरफराज ने किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में बॉलिंग की लेकिन छक्का खा बैठे। पीटर मूर ने उनकी गेंद पर हवाई फायर किया और गेंद सीधे जाकर दर्शक दीर्घा में गिरी।
वैसे आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भी वनडे में बॉलिंग की है लेकिन उन्होंने छक्का या चौका नहीं खाया बल्कि एक विकेट भी उनके नाम है। धोनी ने अपने वनडे करियर में 36 गेंदें फेंकी हैं जिनमें उन्होंने 31 रन देकर एक विकेट भी अपने नाम किया है। धोनी ने 2009 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रैविस डॉलिन का विकेट लिया था।
वैसे आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप कर दिया है। पाकिस्तान ने सभी वनडे एकतरफा मुकाबले में अपने नाम किए हैं।