पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद के सिर पर टेस्ट से निलंबन की तलवार लटर रही है. दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगा था. उन्होंने टेस्ट मैच के दौरान तीन ओवर कम डाले थे. कम ओवर डालने पर जहां प्रति ओवर खिलाड़ियों को अपनी मैच फ़ीस का 10% प्रतिशत हर्ज़ाने के रुप में देना पड़ता है वहीं कप्तान पर दोगुना जुर्माना लगता है.
सरफ़राज़ ने अपना अपराध क़ुबूल लिया है इसलिए मामले पर सुनवाई की ज़रुरत ही नहीं पड़ा. अगर पाकिस्तान अगले 12 महीने में एक बार फिर स्लो ओवर रेट में पकड़ा जाता है तो बतौर कप्तान सरफ़राज़ को एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित किया जा सकता है.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को हेडिंग्ले में शुरु हो रहा है.