Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी टी20 विश्वकप का स्थगन नहीं चाहता है पाकिस्तान बोर्ड, जानिए वजह

आईसीसी टी20 विश्वकप का स्थगन नहीं चाहता है पाकिस्तान बोर्ड, जानिए वजह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह इस साल होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित करने के किसी फैसले का समर्थन नहीं करेगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 27, 2020 22:30 IST
Pakistan Cricket Board- India TV Hindi
Image Source : PCB Pakistan Cricket Board

कराची| कोरोना महामारी के बीच जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वही सभी क्रिकेट बोर्ड जल्द से जल्द अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर प्रयासरत है। हालांकि कोरोना महामारी के बीच इसी साल अक्टूबर माह से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप खेला जाना है। जिस पर भी काले बादलों का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते आईसीसी जल्द ही इस टूर्नामेंट के भविष्य के बारे में फैसला ले सकती है। मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह इस साल होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित करने के किसी फैसले का समर्थन नहीं करेगा क्योंकि इससे पूरा अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर अस्त-व्यस्त हो जायेगा।

पीसीबी के एक अधिकारी ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बैठक से पहले कहा कि पाकिस्तान इस मामले में आईसीसी के फैसले का इंतजार करेगा। उन्होंने कहा ‘‘ अभी मई महीना चल रहा है और काफी समय है। आईसीसी सदस्यों को इंतजार करना चाहिये कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति क्या रहती है। दो महीने बाद भी इस पर फैसला लिया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी कोई क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है लेकिन दो महीने बाद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को इंग्लैंड में खेलना है और उसके बाद फैसला लिया जा सकता है।’’

सूत्रों ने कहा कि पीसीबी एशिया कप और टी20 विश्व कप स्थगित किये जाने की अटकलों से खुश नहीं है। इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड को आईपीएल के लिये संभावित विंडो मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें - केकेआर टीम की तरफ से दुनिया के किसी भी फ्रेंचाइजी लीग में खेल सकते हैं सुनील नरेन

बता दें कि कोरोनावायरस ने पूरे खेल जगत को रोक दिया है। वहीं भारत में 1 लाख से उपर बढ़ते कोरोना वायरस केस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 को बीसीसीआई ने पहले 15 अप्रैल तक स्थगित किया था। जिसके बाद भी स्थिति ना सुधरने के कारण अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में बीसीसीआई अब आईपीएल को सितंबर से नवंबर माह के बीच कराने के लिए विचार कर रहा है। जस बीच में आईसीसी टी20 विश्वकप का भी आयोजन होना है। ऐसे में आईसीसी क्या फैसला लेती है इस पर सभी फैंस की नजरें होंगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement