Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान की विश्व एकादश पर जीत में चमके बाबर आज़म

पाकिस्तान की विश्व एकादश पर जीत में चमके बाबर आज़म

लंबे अरसे बाद अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का जश्न पाकिस्तान ने जीत के साथ मनाया है। पाकिस्तान ने बाबर आज़म की शानदार बैटिंग की दम पर पहले टी-20 मैच में मंगलवार को विश्व एकादश को 20 रनों से मात दी।

Edited by: IANS
Published : September 13, 2017 11:28 IST
Pakistan fans, Pakistan vs World xi
Pakistan fans, Pakistan vs World xi

लाहौर: लंबे अरसे बाद अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का जश्न पाकिस्तान ने जीत के साथ मनाया है। पाकिस्तान ने बाबर आज़म की शानदार बैटिंग की दम पर पहले टी-20 मैच में मंगलवार को विश्व एकादश को 20 रनों से मात दी। गद्दाफी स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

विश्व एकादश के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, लेकिन उसके गेंदबाज पाकिस्तान को बड़ा स्कोर करने से नहीं रोक पाए। पाकिस्तान ने पूरे 20 ओवर खेलने के बाद बाबर आजम के बेहतरीन 86 रनों के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विश्व एकादश 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। 

हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी और उसने 18 के कुल स्कोर पर फखर जमन (8) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था, लेकिन दूसरे विकेट के लिए आजम और अहमद शाहजाद (39) ने 122 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। 

दूसरे विकेट के रूप में शहजाद आउट हुए। उनके जाने के बाद आजम को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपना शिकार बनाया। आजम ने टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के लिए 52 गेंदें खेली और 10 चौके और दो छक्के लगाए। 

अंत में शोएब मलिक ने 20 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर के करीब पुहंचाया। वह पांचवें विकेट के रूप में 182 के कुल स्कोर पर आउट हुए। 

विश्व एकादश के लिए थिसारा पेरारा ने दो विकेट लिए। मोर्ने मोर्कल, बेन कटिंग और ताहिर को एक-एक सफलता मिली। 

विशाल लक्ष्य के सामने तमिम इकबाल (18) और हाशिम अमला (26) ने विश्व एकादश को सधी हुई शुरुआत देते हुए 5.2 ओवरों में 43 रन जोड़े। रूमान रइस ने पहले इकबाल को आउट किया और फिर पांच रन बाद अमला को पवेलियन भेजा। 

विकेटकीपर टिम पेन (25) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (29) ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़ टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन 101 के कुल स्कोर पर शादाब खान ने प्लेसिस की पारी का अंत किया। वहीं 108 के कुल स्कोर पर सोहेल खान ने पेन को बाहर भेज दिया। 

विश्व एकादश को यहां से कोई बल्लेबाज जीत नहीं दिला सका और उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

पाकिस्तान के लिए सोहेल, रइस और शादाब ने दो-दो विकेट लिए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement