रावलपिंडी| इफ्तिखार अहमद (40 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान बाबर आजम की नाबाद 77 रन की पारी से पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। जिम्बाब्वे की टीम 45.1 ओवर में 206 रन पर ऑल आउट हो गयी। पाकिस्तान ने इसके बाद 35.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। यह सीरीज आईसीसी सुपर लीग का हिस्सा है जिससे भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 का क्वालीफिकेशन तय होगा। इस जीत से पाकिस्तान को 10 अंक मिले।
हरफनमौला इफ्तिकार की ऑफ स्पिन के आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज बेबस नजर आये। उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर पहली बार वनडे क्रिकेट में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। उन्होंने ब्रेंडन टेलर (36), सीन विलियम्स (75) , वेस्ले माधेवेरे (10), सिकंदर रजा (02) और तेंदाई चिसोरो (07) को पवेलियन की राह दिखाई।
यह भी पढ़ें- रोमांच से भरा रहा आईपीएल 2020 का 6ठां हफ्ता, मुंबई ने किया क्वालीफाई तो गेल-पांड्या ने तोड़ा नियम
लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाम उल हक (49) और आबिद अली ने पहले विकेट के लिए शुरूआती 10.1 ओवर में 68 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान शानदार शुरूआत दिलायी। चिसोरो ने आबिद को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा । उन्होंने इसके बाद इमाम-उल-हक को भी चलता किया। बाबर आजम ने 74 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इफ्तिकार 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी जिम्बाब्वे के लिए विलियम्स और टेलर के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा। विलियम्स में 70 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि टेलर ने 45 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाये।