पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने मैच फ़िक्सिंग के आरोपी रह चुके सलमान बट के साथ टी20 क्रिकेट में ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है जिसका टूटना मुश्किल लगता है. दोनों बल्लेबाज़ों ने शुक्रवार को टी-20 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की. अकमल और बट ने पहले विकेट के लिए 209 रन जोड़े.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय टी20 कप में ये कारनामा हुआ है. ये दोनों बल्लेबाज़ पाकिस्तान के लाहौर व्हाइट्स टीम की ओर से इस्लामाबाद के खिलाफ खेल रहे थे. इस दौरान कामरान ने 12 छक्कों और 14 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन बनाए वहीं सलमान बट ने 49 गेंदों में 55 रन बनाए. रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में लाहौर की टीम ने 20 ओवर में बिना विकेट खोए 209 रन बनाए थे. इस मैच में जहां लाहौर टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा, वहीं इस्लामाबाद की टीम महज 100 रन बनाकर आउट हो गई. मैच में लाहौर टीम ने 109 रनों से जीत दर्ज की.
कामरान ऐसे पहले पाकिस्तानी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए जिन्होंने किसी टी-20 मैच में 150 रन बनाए हैं. उ'न्होंने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज ने टी-20 मैच में नाबाद 126 रन की पारी खेली थी.
कामरान-बट की जोड़ी ने केंट के जेएल डेनली और डीजे बेल के 207 रनों के पहले विकेट की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. डेनली-बेल ने यह रिकॉर्ड इंग्लिश काउंटी टी-20 क्रिकेट में एसेक्स के खिलाफ बनाया था. कामरान-बट की ओर से की गई यह साझेदारी (209) टी-20 क्रिकेट के किसी भी विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
गौरतलब है कि सलमान बट स्पॉट फिक्सिंग के मामले में पांच वर्ष का प्रतिबंध झेल चुके हैं.प्रतिबंध पूरा करने के बाद बट ने हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में वापसी की है.