Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2nd Test Day 3 Highlights: पाकिस्तान ने कसा ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा, जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 491 रनों की दरकार

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2nd Test Day 3 Highlights: पाकिस्तान ने कसा ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा, जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 491 रनों की दरकार

दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 538 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिर चुका है।

Written by: Manoj Shukla
Updated : October 18, 2018 19:46 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट Day 3:  बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के सामने 538 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक एरॉन फिंच 24 और ट्रेविस हेड 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। शॉन मार्श (4) के रूप में आस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट खोया। वह अभी भी लक्ष्य से 491 रन पीछे है। 

Pakistan vs Australia, 2nd Test Day 3 Live Cricket Score updates

12:20 IST: पाकिस्तान की कुल बढ़त 300 के पार पहुंच गई है और टीम के अभी भी 6 विकेट बचे हुए हैं

12:07 IST: 53वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया और अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे अजहर अली रन आउट होकर पवेलियन लौट गए, ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता मिली

11:54 IST: 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर लायन ने हैरिस सोहेल को स्टंप आउट करा अपनी टीम को तीसरी सफलता दिला दी, लायन की गेंद पर सोहेल क्रीज से आगे निकलकर इनसाइड आउट शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद ने उन्हें पूरी तरह से छकाया और विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप कर दिया

11:49 IST: 49वें ओवर की पांचवीं गेंद को अजहर अली ने सीमारेखा के बाहर भेजा, तीसरे दिन का पहला चौका आता हुआ, इस चौके के साथ ही पाकिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंचा 

11:32 IST: अजहर अली और हैरिस सोहेल पारी को आगे बढ़ाते हुए, अजहर अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं

11:31 IST: पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं, पीटर सिडल दिन का पहला ओवर फेंकते हुए

11:26 IST: पाकिस्तान चाहेगा कि वो आज का पूरा दिन खेलकर अपनी बढ़त को ज्यादा से ज्यादा करे

10:20 IST: ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी करने के लिए पाकिस्तान की दूसरी पारी को जल्द समेटना होगा

10:12 IST: पाकिस्तान की टीम इस टेस्ट को जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां सस्ते में समेटने के बाद दूसरे दिन स्टंप तक 281 रन की बढ़त हासिल कर ली। अब्बास ने 33 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि स्पिनर बिलाल आसिफ ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 145 रन पर आउट करके 137 रन की बढ़त हासिल की। 

दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 144 रन बना लिए थे जिससे उसकी बढ़त 281 रन की हो गई है। अजहर अली 54 और हैरिस सोहेल 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। अजहर का इस सीरीज में ये पहला अर्धशतक है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement