Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम का किया एलान, दो नए चेहरे को मिला मौका

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम का किया एलान, दो नए चेहरे को मिला मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा करते हुए यह साफ किया है कि वह टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो कि वनडे फॉर्मेट के विशेषज्ञ हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 12, 2020 13:37 IST
Pakistan squad for England tour, Haider Ali, Kashif Bhatti, Azhar Ali, Babar Azam, Misbah-ul-Haq- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Pakistan Cricket Team 

कोरना वायरस महामारी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान की इस टीम ने दो नए चेहरे हैदर अली कासिफ भट्टी को शामिल किया है। वहीं सोहेल खान की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। सोहेल आखिरी बार साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए मैदान पर उतरे थे।

हैदर ने 2019-20 सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्होंने 2020-21 सत्र के लिये ‘एमर्जिंग’ अनुबंध भी हासिल किया था। वह पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे थे।

यह भी पढ़ें- बीसीसीआई की पोस्ट पर फैन का कमेंट देखकर भड़के युजवेंद्र चहल, दे दिया ये करारा जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा करते हुए यह साफ किया है कि वह टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो कि वनडे फॉर्मेट के विशेषज्ञ हैं।

पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पीसीबी ने इसके लिए 29 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ियों के सपोर्ट स्टाफ को इंग्लैंड भेजने की तैयारी की है।

इसके अलावा टीम के दो सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल इस सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। आमिर अगस्त महीने में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जबकि हैरिस ने पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड न जाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन से निराश हैं ईशांत शर्मा, ICC से की यह खास अपील

इससे पहले पीसीबी ने अपने बयान में कहा था, "देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए शिविर लगाने के इंतजामात करना मुश्किल है और साथ ही खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए शिविर न लगाने का फैसला किया है।"

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम-  

आबिद अली, फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आज़म (टेस्ट उप-कप्तान और टी 20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement